मालवाहक वाहनों की नहीं होगी एंट्री

By: Feb 21st, 2018 12:10 am

ऊना —ऊना शहर के मुख्य बाजार में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था को ट्रायल बेस पर शुरू किया गया है। मंगलवार को मेन बाजार को जाने वाले रास्तों पर पुलिस विभाग ने तीन स्थानों पर छह बैरिगेड्स लगा दिए हैं, जिसके साथ-साथ पुलिस विभाग ने कर्मचारियों को भी तैनात किया है। अब बाजार में सुबह नौ से लेकर रात आठ बजे तक बड़े व मालवाहक वाहनों की एंट्री नहीं होने दी जाएगी। बल्कि दोपहिया व छोटी गाडि़यां ही मुख्य बाजार में जा सकेंगी। वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था के दौरान यदि कोई वाहन एक तरफ से बाजार में जाता है तो उस तरफ से वापिस नही आएगा। पुलिस विभाग ने मेन बाजार के एंट्री पोइर्ंट रोटरी चौक, अरविंद मार्केट तथा मुख्य डाकघर की तरफ जाने वाले रास्ते पर दो-दो बैरिगेड्स लगाए हैं। वहीं दुकानदारों ने भी पुलिस विभाग के आह्वान पर दुकानों के बाहर रखे गए सामान को अंदर रख लिया है। वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था होने से बाजार में लग रहे जाम से शहरवासियों को निजात मिलेगी। वहीं लोगों को भी भी बाजार में आराम से सामान की खरीद-फरोख्त कर सकेंगे। हाई-वे पेट्रोलिंग टीम के प्रभारी निर्मल सिंह का कहना है कि वे स्वयं बाजार में राउंड कर रहे हैं, ताकि बाजार में जाम की समस्या न बन सके। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि शहर को व्यवस्थित करने के लिए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था शुरू की है, उन्होंने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App