‘मिस हिमाचल’ के मंच पर हुस्न का जलवा

By: Feb 25th, 2018 12:10 am

सोलन  —प्रदेश के  अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा ‘मिस हिमाचल’ 2018 के लिए शनिवार को माल रोड स्थित होटल पैरागॉन में ऑडिशन लिए गए। खराब मौसम होने के बावजूद पैरागॉन होटल में सुबह से ही युवतियों की ऑडिशन में भाग लेने के लिए लंबी लाइन लग गई। ‘मिस हिमाचल’ के इस ऑडिशन में खुद को साबित करने के लिए युवतियों में होड़ लगी रही। सुबह करीब दस बजे युवतियों ने ऑडिशन में भाग लेने के लिए पहुंचना शुरू कर दिया। आलम यह रहा कि शहर के साथ-साथ जिला के दूरदराज गांव से भी युवतियों ने ऑडिशन में भाग लेने के लिए उत्साह दिखाया। इतना ही नहीं ‘मिस हिमाचल’ के इस ऑडिशन में भाग लेने के लिए सिरमौर, ऊना, चंडीगढ़ आदि जगहों से भी युवतियां पहुंचीं। शनिवार को हुए इस ऑडिशन में 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया व अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। इस दौरान युवतियों ने अपने हुनर का जलवा रैंप पर बिखेरा, जिसका बाहर से आए हुए लोगों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। युवतियों के वॉक करने पर बाहर से आए लोग व उनके परिजनों ने तालियां बजा कर उनका हौसला बढ़ाया। ऑडिशन में मुख्यातिथि के रूप में सोलन के एडीएम विवेक चंदेल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि जिला भर की बच्चियों को इस प्रकार का मंच उपलब्ध करवाने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप प्रशंसा का पात्र है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन लगातर होने चाहिए, ताकि जिला भर की बच्चियों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिल सके। ब्यूटी विद ब्रेन की इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में रजीता जोशी व शेरोन ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान सभी प्रतिभागियों से निर्णायक मंडल के द्वारा सवाल भी पूछे गए जिनका सभी प्रतिभागियों ने बडे़ आत्म विशवास से जवाब दिया। गौर रहे कि इन प्रतिभागियों में से अब अगले राउंड के लिए युवतियों का चयन किया जाएगा। ऑडिशन में भाग लेनी पहुंची तमन्ना मेहता ने कहा कि वह ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा ‘मिस हिमाचल’ में प्रत्येक वर्ष ऑडिशन देने के लिए पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि वह काफी समय से ऑडिशन की तैयारियां कर रही थी। प्रियंका शर्मा ने कहा कि इस प्रकार प्रतियोगिता से अपना आत्मविश्वास बढ़ता है, जिसके लिए उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ का धन्यवाद किया। वहीं, पल्लवी ने कहा कि यह आगे बढ़ने का सबसे अच्छा मंच है। उन्होंने कहा कि सभी को ‘मिस हिमाचल’ के ऑडिशन में भाग लेना चाहिए। शिवानी व डिंपल ने कहा उनका ऑडिशन अच्छा गया है व अब वह परिणाम का इंतजार कर रही है।

‘मिसेज हिमाचल’ में सात प्रतिभागियों ने लिया भाग

‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा ‘मिसेज हिमाचल’ के भी दोपहर बाद ऑडिशन किए गए। इसमें कुल सात प्रतिभागियों ने रैंप पर कैटवाक भी किया तथा निर्णायक मंडल के प्रश्नों का आत्मविश्वास से उत्तर भी दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App