मिस हिमाचल बनने का सुनहरा मौका

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

सोलन —‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप द्वारा आयोजित ‘मिस हिमाचल’ के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। शहर के शैड्स संस्थान व आईटीआई में छात्राओं को मॉडलिंग के गुर सिखाए गए। इस दौरान कई छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा भी जाहिर की है। ‘मिस हिमाचल’ के लिए छात्राओं में काफी अधिक उत्साह देखने को मिला। 24 फरवरी को माल रोड स्थित होटल पैरागॉन में ‘मिस हिमाचल’ के लिए ऑडिशन रखे गए हैं। ऑडिशन में अधिक से अधिक युवतियां भाग लें, इसलिए निजी व सरकारी संस्थानों में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। बाइपास स्थित शैड्स  होटल मैनेजमेंट संस्थान में ‘मिस हिमाचल’ की प्रतिभागी रही शैरोन ने युवतियों को मॉडलिंग के बारे में महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप द्वारा प्रदेश की युवतियों को बेहतरीन व सशक्त मंच प्रदान किया जा रहा है। यह काफी अधिक सौभाग्य की बात है कि प्रदेश की युवतियों को ‘मिस हिमाचल’ के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। संस्थान की चैयरपर्सन सुनीता  ठाकुर ने कहा कि उम्मीद है कि शैड्स की छात्राएं ‘मिस हिमाचल’ में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। इसके बाद आईटीआई सोलन में ‘मिस हिमाचल’ की कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्थान की करीब 50 से अधिक छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया। छात्राओं ने ‘मिस हिमाचल’ प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा भी जाहिर की है। ‘मिस हिमाचल’ की प्रतिभागी शैरोन ने छात्राओं को मॉडलिंग के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि ‘मिस हिमाचल’ में प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर है तथा युवतियों को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। ‘मिस हिमाचल’ केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि इसमें काफी सीखने के लिए भी मिलता है। संस्थान के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने कहा कि इस प्रतियोगिता में आईटीआई की कई छात्राएं भाग ले रही हैं। आईटीआई में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ‘मिस हिमाचल’ जैसी प्रतियोगिता में भी इस संस्थान की छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी।

कल सोलन पहुंचेगा ‘मिस हिमाचल’ का कारवां

सोलन— ‘दिव्य हिमाचल’ का मोसट पोपलर शो ‘मिस हिमाचल’ व ‘मिसेज हिमचाल’ का कारवां अब जिला सोलन में पहुचने वाला है। इस संदर्भ में शनिवार को होटल पेरागॉन में ऑडिशन लिए जाएंगे। इस दौरान खुबसूरत युवतियां अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगी। चुनी गई युवतियों अगले राउंड में प्रवेश मिलेगा। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां भी कर ली गई है।  जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिस हिमाचल व मिसेज हिमचाल कांनटेस्ट का आयोजन दिव्य हिमाचल के सौजन्य से किया जा रहा है,  जिसके लिए सोलन व आसपास के क्षेत्रों में युवतियों ने अपनी कमर कस ली है। प्रियंका शर्मा, तमन्ना मेहता अंकिता का कहना है कि वह पूरे वर्ष इस कार्यक्रम का इतंजार करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App