मुख्यमंत्री को बताया दून का दर्द

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

बददी —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीबीएन के एकदिवसीय दौरे के दौरान दून विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का मांग पत्र विधायक परमजीत पम्मी ने बद्दी में सौंपा। प्रमुख तौर पर 20 सूत्रीय मांगपत्र में दून हलके में एसडीएम कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, पहाड़ी क्षेत्र में कालेज व अन्य सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी से संबंधित मांगें मुख्यमंत्री को बताईं। बरोटीवाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करीब 10.45 बजे पहुंचे। वहां पर दून हलके के सैकड़ों लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला बद्दी में पहुंचा। बद़्दी के सैकड़ों लोगों ने सीएम का यहां पहुंचने पर फूलमालाओं व बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बद्दी के भव्य स्वागत से गदगद हुए व विधायक की पीठ को भी थपथपाया। विधायक परमजीत पम्मी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनका बद्दी आगमन पर आभार जताया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा राजीव सहजल, विधायक परमजीत पम्मी, महिला आयोग अध्यक्ष डेजी ठाकुर, पूर्व विधायक गोविंद्र राम शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक केएल ठाकुर, पूर्व विधायक विनोद चंदेल, खादी बोर्ड उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, वक्फ बोर्ड चेयरमैन राज बलि, प्रदेश भाजपा सचिव रतन पाल, हंसराज चंदेल, महेंद्र धर्माणी, डा. श्रीकांत, डीआर चंदेल, गोपाल ठाकुर, कै. हेमराज, बीबीएनआईए अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, आईएमजेएस सिद्धु, एनके पूरी कांति प्रकाश, नरेंद्र, सरदार नसीब सिंह, गुरदास चंदेल, सोनी प्रधान व अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App