मोदी-राहुल के एक-दूसरे पर हमले

By: Feb 26th, 2018 12:05 am

48 साल की तुलना हमारे 48 महीने से करें पता चलेगा क्या खोया

चेन्नई – नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद रविवार को पहली बार पुड्डुचेरी पहुंचे। यहां मोदी ने आध्यात्मिक गुरु श्री अरबिंदो के आश्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद एक रैली में मोदी ने कहा कि यह दिव्य लोगों का शहर है। पुड्डुचेरी के पास रिसोर्स की कमी नहीं है, लेकिन फिर भी इसके विकास में कमी रह गई। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि एक परिवार ने देश पर 48 साल तक राज किया, पिछले 10 साल तो रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई। हमारी सरकार के मई में 48 महीने पूरे होंगे, विकास के लिहाज से इनकी 48 साल से तुलना करें। पता चलेगा आपने क्या खोया। श्री मोदी ने कहा कि हमारे पहले प्रधानमंत्री (पं. जवाहर लाल नेहरू) 17 साल तक सत्ता में रहे। फिर उनकी बेटी (इंदिरा गांधी) ने 14 साल सरकार चलाई, बाद में उनके बेटे (राजीव गांधी) पांच साल प्रधानमंत्री रहे। आपने देखा होगा कि पिछले 10 साल (2004 से 2014) तक कैसी एक परिवार ने रिमोट कंट्रोल के जरिए सरकार चलाई। एक परिवार ने 48 साल देश पर राज किया। हमारी सरकार तो मई में 48 महीने पूरे करेगी। आप तुलना करें कि पिछले 48 साल में क्या खोया और हमारे 48 महीने में कितना कुछ पाया। 48 महीने की हमारी सरकार और 48 साल का उनका कारोबार! जब तुलना करें तो देखना चाहिए कि विकास से आम आदमी को क्या फायदा हुआ।

नीरव-माल्या; ललित मोदी भागे, एक शब्द भी नहीं बोला चौकीदार

जमाखंडी – चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके गृह राज्य गुजरात के विकास मॉडल पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि नीरव मोदी, विजय माल्या और ललित मोदी करोड़ों रुपए लेकर भाग गए, लेकिन खुद को देश का चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने एक शब्द नहीं बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण कर दिया है, जिससे गरीबों का जीवन मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में गरीबों की जमीन छीनकर उसे उद्योपतियों को दे दी जाती है। इसके विपरीत कर्नाटक सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है और उन्हें सस्ता राशन दे रही है। राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रख्यात कन्नड़ कवि बसवन्ना का हवाला देकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं। पीएम मोदी ने करोड़ों युवाओं को रोजगार देने का वादा किया, लेकिन वह पूरा नहीं किया। हर व्यक्ति को 15 लाख रुपए देने का वादा भी पूरा नहीं कर सके, जबकि बसवन्ना जी ने कहा था कि जो वादा करो, उसे पूरा जरूर करो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App