मौत ने छीनी परिवार की खुशियां

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

 ऊना —ऊना थाना के तहत कुरियाला में हुए सड़क हादसे में मासूम की मौत ने एक परिवार की खुशियां छीन ली। यह हादसा दादा से पोता, बहन से भाई और मां-बाप से बेटा छीनकर ले गया। टिप्पर चालक की लापरवाही पूरे परिवार पर भारी पड़ गई। घर से कुरकुरे खाने के लिए अपने दादा के साथ बाजार आया साहिल अब कभी घर वापस नहीं आएगा, लेकिन यह दर्दनाक हादसा परिजनों को उम्रभर का गम दे गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मासूम के सिर पर टिप्पर का टायर चढ़ने से चिथड़े-चिथड़े उड़ गए थे। हादसे के चलते परिजनों का रोरोकर बुराहाल है। मां की ममता हादसे के बाद भी अपने बेटे को पुकार रही थी। वहीं, छोटी बहन की आंखे भी अपने भाई को तलाश रही थी, लेकिन मां के साथ ही अन्य परिजनों के पास बिलाप करने के अलावा और कोई भी विकल्प नहीं था। सड़क पर अपने लख्ते जिगर का शव लिए परिजनों की चीख पुकारों से हर किसी का दिल पसीज रहा था। कई लोगों ने परिजनों को ढांढस भी बंधवाया लेकिन अपने मासूम बेटे को कपड़े में लिपटा देखकर परिजन अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। साहिल अपने दादा गुरमेल सिंह के साथ दुकान आया हुआ था। वहीं, और मां घर के अन्य कार्यों में जुटी हुई थी। हादसे से अनभिज्ञ मां बंती देवी को किसी ने हादसे की सूचना दी। तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं, पिता बीरबल घर से किसी कार्य के लिए बाहर गया हुआ था। वहीं, पिता को भी फोन पर किसी ने हादसे की सूचना दी। तो पिता सब काम काज छोड़कर घर पहुंचा। बहरहाल, पुलिस ने टिप्पर चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलबिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App