मौलिक अधिकारों का हुआ हनन

By: Feb 19th, 2018 12:02 am

कालका में एनएसयूआई नेता दीपांशु ने पीएम मोदी के स्ट्रेस फ्री लेक्चर पर साधा निशाना

पिंजौर — राजकीय महाविद्यालय कालका में छात्रों को जबरन रोक कर,  कालेज के दरवाजों व मेन गेटपर ताला जड़ कर नरेंद्र मोदी के स्ट्रेस फ्री लेक्चर को दिखाने की आड़ में छात्रों के मोलिक व मानव अधिकारों का उल्लंघन किया गया। एनएसयूआई के वरिष्ठ नेता दीपांशु बंसल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के शासन में एक बार फिर छात्रों के अधिकारों पर आंच आई है। हरियाणा में कभी तो छात्रों पर हमला होता है तो कभी छात्रों पर झूठा मुकदमा दर्ज होता है। परंतु अब तो कालेज में आकर शिक्षा ग्रहण करने वालों के अधिकारों का भी उल्लंघन किया गया। दीपांशु ने बताया कालका कालेज में पीएम नरेंद्र मोदी के स्ट्रेस फ्री लेक्चर को दिखाने की आड़ में छात्रों को जबरन कमरों व गेट का ताला जड़बंद कर दिया परंतु जब कालका कालेज के एनएसयूआई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दीपांशु के नेतृत्व में प्रदर्शन किया तो छात्रों को जाने की अनुमति मिली। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुधिराजा ने कहा कि छात्रों के साथ इस तरह का बर्ताव असहनीय है। एनएसयूआई कालका के छात्रों के साथ है व यदि आने वाले समय में भी सरकार द्वारा छात्रों के अधिकारो पर आंच आएगी तो एनएसयूआई प्रदर्शन करती रहेगी। दीपांशु बंसल ने बताया कि कालका कालेज के छात्रों ने जब इस मामले की जानकारी स्थानीय कालेज कार्यकर्ता दिव्यांशु रावत, रवि शर्मा, दीक्षांत गुप्ता आदि को दी, तो साथ ही उन्होंने दीपांशु से संपर्क किया जिसके पश्चात दीपांशु ने अपने समर्थकों सहित कालेज गेट पर प्रदर्शनकर छात्रों को बाहर आने की अनुमति दिलवाई। दीपांशु ने बताया कि जैसे ही कालेज प्रशासन को खबर मिली कि छात्रों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है व बाहर गेट पर प्रदर्शन हो रहा है साथ ही छात्रों को भेजने की व्यवस्था शुरू हुई। दीपांशु बंसल ने बताया कि कालेज प्रशासन ने दबंगई दिखाते हुए छात्रों को जबरन बंद कर दिया व गेट पर प्राध्यापकों व अध्यापकों को बिठा कर ताले जड़ दिए। दीपांशु ने बताया कि भाजपा वह रियाणा सरकार तथा कालेज प्रशासन ने भारतीय सविंधान के तहत छात्रों के मोलिक अधिकारों का उल्लंघन किया है जोकि असहनीय है। दीपांशु ने बताया किसी की आजादी को रोकने का हक किसी को नहीं है तोकालेज प्रशासन ने किस प्रकार छात्रों को अवैध तौर पर रोक रखा। दीपांशु ने मांग करी कि इसप्रकार की गलती भविष्य में न हो इसलिए जांच की मांग करेंगे व यदि आगे एसा हुआ तो जोरशोर से प्रदर्शन करेंगे।  इस मौके पर दीपांशु के साथ शुभम कौशल, हरीश, दिव्यांशु रावत, दीक्षांत गुप्ता,  ऋषि, रवि,  परविंदर, राजदिप, शुभम अग्रवाल, नवदीप, राहुल, दीपक अत्रि आदि सेकडों छात्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App