यमुनानगर में संदिग्ध गिरफ्तार

By: Feb 16th, 2018 12:02 am

एंटी व्हीक्ल थेप्ट सेल ने की कार्रवाई, चोरीशुदा एक्टिवा भी मिली

यमुनानगर— पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोरी की वारदातों को रोकने व वाहन चोरी की वारदातों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एंटी व्हीक्ल थैप्ट सेल बनाया हुआ है। उन्होंने बताया कि एंटी व्हीक्ल थैप्ट सेल की जिम्मेवारी एसआई रमेश कुमार को सौंपी हुई है।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीक्ल थैप्ट सैल के इंचार्ज एसआई रमेश कुमार को 13 फरवरी, 2018 को गुप्त सूचना मिली कि शिवम उर्फ गंजा पुत्र रविंद्र वासी बुढेडी कोला थाना नागल जिला सहारनपुर; उतर प्रदेश, अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है और आमतौर पर तेजधार चाकू भी रखता है और यह किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिए जिंदल पार्क में घूम रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उक्त सूचना के आधार पर एंटी व्हीक्ल थेप्ट सैल के इंचार्ज एसआई रमेश कुमार ने एसआई धर्म सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी शिवम को जिन्दल पार्क में काबू किया और आरोपी की तलाशी लेने पर एक कमानीदार चाकू बरामद हुआ। इस बारे आरोपी के खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में मुकदमा धारा 25, 54, 59 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की गहन पूछताछ पर आरोपी शिवम उर्फ गंजा ने बताया कि वह यमुनानगर से चोरीशुदा एक्टिवा पर यमुनानगर आया था और चोरी की यह एक्टिवा  जिंदल पार्क के बाहर खड़ी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से बरामद एक्टिवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 2यू-2972 है, बारे थाना शहर यमुनानगर में 379 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा नंबर 53-2018 दर्ज है। इसी प्रकार पकडे गए आरोपी ने पुलिस की गहन पूछताछ पर थाना शहर यमुनानगर के क्षेत्र से ही दो मोटरसाइकिल को चोरी करने की वारदात को कबूल किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App