रवीना के सिर सजा मिस फेयरवेल का ताज

By: Feb 14th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर – कन्या स्कूल रामपुर में आयोजित विदाई समारोह में मिस फेयरवेल का खिताब रवीना के सिर सजा। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में विदाई समारोह की धूम रही। समारोह में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेशकर धमाल मचाया। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य आरसी गुप्ता बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान प्लस वन की छात्राओं ने प्लस टू की छात्राओं को विदाई पार्टी देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बांधा। विदाई समारोह में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश कर छात्राओं को खूब झूमाया। छात्राओं ने पहाड़ी, किन्नौरी और पंजाबी गाने प्रस्तुत कर समारोह में मौजूद सभी लोगों का भरपूर मनोंरजन किया और वाहवाही लूटी। विदाई समारोह के दौरान प्लस टू की छात्राआें के बीच अनेक प्रतिस्पर्धाएं करवाई गईं, जिसमें बेस्ट पर्सनेलिटी प्रितुल नेगी, बेस्ट आउट फीट महक, ड्रामा क्वीन योगिता शर्मा, क्यूटीपाई प्रेरणा गुप्ता, मिस इनोसेंट अंजलि पालसरा, मिस पटोला, कोमल वर्मा, मिस ब्यूटीफुल आंचल चौहान, मोस्ट ओबेइंग संदीपिका और मोस्ट डेडिकेटिंग में मोनिका ने बाजी मारी। कार्यक्रम के दौरान आरजू को प्रथम रनरअप और अनुप्रिया को सेकेंड रनरअप के खिताब से नवाजा गया। जबकि रवीना के सिर मिस फेयरवेल का ताज सजा। इन सभी छात्राओं को मुख्यातिथि ने ट्राफी देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की। इस मौके पर प्रवक्ता पीपी दुल्टा, कृष्ण नेगी और रामसरणी नेगी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रवक्ता राकेश गुप्ता, ज्योतिका महाजन, एलआर बाटनू, प्रद्युमन मेहता, राकेश कायथ, विजय गोतम, नीतू, राधिका नेगी, कुमारी और पुष्पा शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App