राजस्व रिकार्ड का हो कम्प्यूटरीकरण

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

बैठक में उपायुक्त गोपाल चंद ने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश

रिकांगपिओ  – उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त गोपाल चंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से जिला में राजस्व विभाग के सभी रिकार्ड का नियमित रूप से कम्प्यूटरीकरण करने के लिए कहा ताकि कोई भी राजस्व से संबंधित रिकार्ड को समय पर ले सके। उन्होंने राजस्व तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिया कि वे रजिस्टे्रशन डीडस, पावर आफ एटोरनी के कार्यों का उसी दिन निपटारा करें यदि वे उस दिन कार्यालय में न हों तो अगले कार्य दिवस को इसे निश्चित रूप से निपटाएं।  उन्होंने संबंधित क्षेत्र के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित पटवार सर्किलों का समय-समय पर निरीक्षण करें। उन्होंने सभी राजस्व पटवारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में कोई भी आपदा होती है तो उसका निरीक्षण कर 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रशासन को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर गोपाल चंद ने जिले में ंसंपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाने के लिए भी कहा। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे ंप्राकृतिक आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए खंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक आपदा प्रबंधन कमेटियों का गठन करें ताकि आपदा के समय ग्राम स्तर पर भी इससे निपटा जा सके। इस अवसर पर तीनों विकास खंडों से सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App