राम मंदिर के लिए 28 साल बाद फिर शुरू हुई रथयात्रा

By: Feb 14th, 2018 12:03 am

अयोध्या से तमिलनाडु के रामेश्वरम तक जाएगा रथ

अयोध्या— राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद मामले की सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई के बीच मंगलवार से अयोध्या से रामराज्य रथयात्रा की शुरुआत हो गई है। विश्व हिंदू परिषद और महाराष्ट्र की संस्था श्री रामदास मिशन यूनिवर्सल सोसायटी के सहयोग से यह रथयात्रा निकाली गई है। अयोध्या से शुरू होकर यह यात्रा तमिलनाडु के रामेश्वरम तक जाएगी। बता दें कि 28 साल पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए रथयात्रा निकाली थी। हालांकि विश्व हिंदू परिषद अवध जोन के समन्वयक शरद शर्मा ने बताया कि वीएचपी रथ यात्रा को सपॉर्ट कर रही है, लेकिन उसका हिस्सा नहीं है। यहां तक कि विश्व हिंदू परिषद का बैनर भी रथ यात्रा के साथ नहीं होगा। इस रामराज्य रथ यात्रा का एजेंडा भी 28 साल पहले निकाली गई रथयात्रा की तरह अयोध्या में विवादित भूमि पर राम मंदिर निर्माण की मांग ही है। यात्रा का समापन राम नवमी (25 मार्च) को होगा। इस दौरान केंद्र सरकार से प्राथमिकता के तौर पर 14 महीने के अंदर राम मंदिर बनाए जाने की मांग की भी जाएगी। यात्रा छह राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु से होकर गुजरेगी। श्री रामदास मिशन यूनिवर्सल सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव श्री शक्ति शांतानंद महर्षि ने यात्रा के शुरू होने से पहले कहा था कि वह चाहते हैं कि देश में रामराज्य हो। भगवान राम 14 साल बाद अयोध्या वापस आए थे। उसी तरह सरकार को 2019 तक 14 महीने के अंदर अयोध्या में राम मंदिर बनवा देना चाहिए।

प्रस्तावित राम मंदिर की आकृति पर बना है रथ

रामराज्य रथ यात्रा के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है। 25 लाख रुपए से बने इस रथ को चार महीने में बनाया गया है। लकड़ी से बने इस रथ में दक्षिण भारतीय मसालों का प्लास्टर लगाया गया है। इसमें 28 घुमावदार पिलर्स बनाए गए हैं। आयोजकों का कहना है कि रथ की जो आकृति है, वह प्रस्तावित राम मंदिर की तरह है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App