रिकांगपिओ में पानी के स्रोत होंगे साफ

By: Feb 8th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ – विकास खंड कल्पा की 23 ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत सचिव, सहायक की विशेष बैठक विकास खंड कार्यालय में समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी प्यारे लाल नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज की ओर से सौ दिन के एक्शन प्लान बारे जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा बीपीएल सूची में अपात्र परिवारों को हटाने और पात्र परिवारों को जोड़ने कार्यक्रमों के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायती राज संस्थानों, स्वयं सहायता समूह ,युवक मंडल, महिला मंडल व ग्राम पंचायत के सदस्यों की ओर से प्राकृतिक जल स्रोतों, निजी टैंकों, सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाएगी। इसके  अतिरिक्त ठोस व तरल कचरा प्रबंधन बारे उपग्रामसभा तथा ग्राम सभा मे पांच वर्षीय योजना भी तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची में अपात्र व्यक्तियों को हटाने के लिए शिकायत 13 फरवरी 2018 तक पंचायत व खंड कार्यालय में की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ता नाम रहित, अहस्ताक्षरित श्कियतों, प्रार्थना पत्रों को भी स्वीकार  किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App