रेल विभाग की आनाकानी से शांता खिन्न

By: Feb 21st, 2018 12:07 am

धन होने के बाद भी पुल निर्माण न होने पर केंद्रीय मंत्री को पत्र

पालमपुर— धन का प्रावधान  होने के बाद भी परस्पर विभागों की औपचारिकताओं के चलते पुलों का निर्माण न होने से सांसद शांता कुमार चिंतित हैं। इस विषय पर अब उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर तरसूह क्षेत्र की जनता का मसला उठाया है। कांगड़ा की पंचायत तरसूह के लोगों ने बोदड़वल्ला से भाटी तरसूह को जोड़ने वाले और पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेललाइन पर ओवरहैड ब्रिज का निर्माण करवाने का मसला सांसद से उठाया है। कुछ स्थानों पर यातायात को सुव्यवस्थित करने की दृष्टि से पांच रेल ओवरहैड ब्रिज बनवाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में तीन स्थानों पर सीआरएफ और दो स्थानों पर नाबार्ड से राशि स्वीकृत हो चुकी है। बकौल शांता कुमार इन सभी पुलों का निर्माण विभागीय औपचारिकताओं के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है और काफी समय से यह योजनाएं लटकी पड़ी हैं। कई वर्षों से इन पुलों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है। बता दें कि तीन जून, 2016 को रेल मंत्री को भेजे पत्र में सांसद शांता कुमार ने कहा था कि दो मार्च, 2016 को शिमला में प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव और रेलवे विभाग के महाप्रबंधक तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक में यह तय हुआ था कि कुछ शर्तों के साथ रेलवे विभाग इन पुलों के निर्माण को पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जाने को मंजूरी देगा, लेकिन 12 मई, 2016 की बैठक में पुष्टि की बजाय यह कहा गया कि यह निर्णय केवल राष्ट्रीय राजमार्गों पर बनने वाले पुलों के लिए ही मान्य होगा। शांता कुमार ने लिखा है कि ग्राम पंचायत तरसूह के मामले में पीडब्ल्यूडी लगातार रेलवे विभाग को प्राक्कलन भेजने का आग्रह कर रहा है, ताकि वांछित राशि जमा करवाई जा सके, परंतु रेलवे की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App