लगातार तीसरे दिन गिरा बाजार

By: Feb 21st, 2018 12:06 am

सेंसेक्स 71.07 अंक लुढ़का, निफ्टी 10360.40 अंक पर बंद

मुंबई— लगभग पूरे दिन हरे निशान में रहने के बाद आखिरी घंटे में हुई बिकवाली से मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 71.07 अंक लुढ़ककर 33703.59 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18 अंक फिसलकर 10360.40 अंक पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक रुख और डालर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने का असर भी शेयर बाजार पर देखा गया। इसके अलावा अमरीका में दस साल के बांड पर ब्याज के बढ़कर 2.90 प्रतिशत होने और कच्चे तेल के 62 डालर प्रति बैरल के पास पहुंचने से भी जोखिम भरे निवेश में निवेशकों का रुझान कम रहा, जिससे घरेलू शेयर बाजार लगातार  तीसरे दिन गिरावट में रहे। घोटाले के खुलासे के बाद पीएनबी के शेयरों में पहली बार 0.13 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि इस मामले में कथित रुप से संलिप्त गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के शेयरों में कीमत 9.91 फीसदी टूट गई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 210.35 अंक की बढ़त के साथ 33913.94 अंक पर खुला। कारोबार के पहले पहर इसमें तेजी रही और यह 33960.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया। वित्त, बैंकिंग और रियलिटी जैसे समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में अंतिम घंटे में लुढ़ककर 33657.89 अंक के निचले स्तर तक चला गया।  सेंसेक्स की 13 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी की शुरुआत भी 12.60 अंक की तेजी के साथ 10391.00 अंक पर हुई।

कोल इंडिया को सबसे अधिक मुनाफा

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में कोल इंडिया ने सबसे अधिक मुनाफा कमाया। कंपनी के शेयरों में 1.84 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। साथ ही ओएनजीसी के शेयरों में 1.11, भारती एयरटेल में 0.85, भारतीय स्टेट बैंक में 0.75, टीसीएस में 0.70, हीरो मोटाकॉर्प में 0.69, एशियन पेंट््स में 0.58, पावर ग्रिड में 0.57, एनटीपीसी में 0.46, विप्रो में 0.45, डॉ. रेड्डीज लैब में 0.43, अदानी पोटर्स में 0.43, इंफोसिस में 0.42, टाटा स्टील में 0.39, बजाज ऑटो में 0.32, टाटा मोटर्स में 0.31 और इंडसइंड बैंक में 0.03 फीसदी की तेजी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App