लाहुल में टेलीफोन ठप दवाइयों का भी अकाल

By: Feb 10th, 2018 12:05 am

केलांग— जनजातीय क्षेत्र लाहुल में दूरभाष सेवा ठप होने से लोग परेशान हैं। घाटी में पिछले 15 दिन से बीएसएनएल की सुविधा चरमराई हुई है। रोहतांग दर्रे से नीचे ओएफ सी के कट जाने से उदयपुर में बीएसएनएल की सेवा बिलकुल ठप पड़ी हुई है। इस बात की जानकारी उदयपुर से कांग्रेस नेता राम गौड ने दी है। उन्होंने कहा कि लाहुल घाटी की अनदेखी हो रही है, जिसके लिए उन्होंने आठ फरवरी को मुख्यमंत्री को उदयपुर के नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। गौड़ ने कहा कि 68 लोगों ने इस ज्ञापन पर अपने हस्ताक्षर किए हैं। यही नहीं उदयपुर सामुदायिक अस्पताल में जरूरी दवाइयों की भी कमी है। पिछले 22 दिन से इस अस्पताल में बीपी की दवाई भी उपलब्ध नहीं है, न ही यह दवाई केलांग में मिल रही है। गौड़ ने कहा कि अपने ही इलाके से मंत्री होने के बावजूद लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।  इस बार तो हेलिकॉप्टर की सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं, जिस कारण लोगों को बहुत परेशान होना पड़ रहा है। गौड़ ने कहा कि  नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और जिलाधीश लाहुल-स्पीति को ज्ञापन सौंप दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App