लोक संस्कृति कार्यशाला की तैयारियां शुरू

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

 पांवटा साहिब —गिरिपार क्षेत्र के मस्तभोज के जामना गांव में पहली बार किसी एक मंच पर जुटने जा रहे हिमाचल और उत्तराखंड के लोक संस्कृति के विद्वानों की कार्यशाला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हाटी समिति ने इस कार्यशाला के लिए जहां निमंत्रण भेजने शुरू कर दिए हैं, वहीं जामना का न्यू नोडल क्लब इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुट गया है। इस बार क्लब के अध्यक्ष बृजभूषण की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई। बैठक में इस अहम आयोजन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। इसमें महिला मंडल जामना भी सहयोग करेगा। यह अहम कार्यक्रम जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के मस्तभोज के गांव जामना में 25 फरवरी को होने जा रहा है। इस मिलन समारोह में दो प्रदेशों के लोक संस्कृति के विद्वान, लेखक और शोधकर्ता शामिल होकर गिरिपार और जौंसार की मेल खाती हर संस्कृति व परंपरा पर गहनता से मंथन करेंगे। जिला सिरमौर में इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम होने जा रहा है। हाटी समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने बताया कि पहली बार इस शोध कार्यशाला के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के जौंसार बाबर और हिमाचल के विद्यानों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में दोनों प्रदेशों के उक्त समुदायों की एकसमान परंपराएं, रीति-रिवाज, मेले, त्योहार, खान-पान, रहन-सहन, पहनावा और भौगोलिक कठिन परिस्थितियों पर शोध व मंथन होगा। कार्यक्रम में जिला भाषा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।  इस मौके पर इलाके की पारंपरिक लोक गाथा हारुल का गायन भी होगा। कार्यशाला के दौरान लोक गाथाओं हारुल का गायन भी क्षेत्र के जाने माने लोक कलाकारों द्वारा किया जाएगा, जिनमें शावड़ी गांव से मंगल सिंह तोमर, जामना से जगत सिंह, शरली से वीर सिंह, भंगाटा से आत्मा राम शर्मा और रांगुआ से लायक राम के नाम  प्रमुख हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App