वाहनों में बेतहाशा वृद्धि

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

रूप सिंह नेगी, सोलन     

हिमाचल प्रदेश में जिस तरह दिन-ब-दिन वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसी रफ्तार से शहरों व गांवों की सड़कों किनारे खड़े वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जाम में एक तरह से किसी दुर्घटना को ही न्योता दिया जा रहा होता है। वाहन पार्किंग स्थलों के बनने पर भी समस्या हल नहीं हो पा रही है, क्योंकि वाहनों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। एक सीमा से ज्यादा पार्किंग स्थल बनाना संभव भी नहीं है, क्योंकि पार्किंग निर्माण के लिए या तो जमीन की उपलब्धता नहीं हो पाती है या धन की कमी आड़े आती है। पुलिस प्रशासन भी आखिर कब तक सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालान काटता रहेगा? भारी संख्या में स्थानीय नंबर के वाहनों के सड़क किनारे खड़े किए जाने का सीधा सा मतलब है कि इन लोगों ने वाहन पंजीकरण के समय पार्किंग उपलब्ध होने का गलत हलफानामा दिया होगा। प्रशासन को वाहन पंजीकरण के समय पार्किंग उपलब्धता की गंभीरता से पुष्टि करनी चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App