विक्रम कोठारी-बेटा गिरफ्तार

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

रोटोमैक लोन घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली – पीएनबी घोटाले के बाद चर्चा में आए रोटोमैक लोन घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने रोटोमैक कंपनी के प्रोमोटार विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली मे चार दिन की पूछताछ के बाद गुरुवार शाम को उनकी गिरफ्तारी की गई। कोठारी पर करीब 3700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय ने कोठारी और उनके परिजनों के जमीन, समुद्र और हवाई मार्ग से भारत छोड़ने पर रोक लगा दी थी। सीबीआई ने इससेपहले कोठारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। कोठारी के घर, दफ्तर, परिवार के बैंक लॉकरों और कोटेक महिंद्रा बैंक में लंबी पड़ताल की गई थी। ईडी ने भी उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। ईडी के आदेश पर कोटेक महिंद्रा बैंक में विक्रम और रोटोमैक के चालू खातों से निकासी पर पाबंदी लगा दी गई थी। आयकर विभाग के आदेश पर रोटोमैक ग्रुप के सारे बैंक खाते सीज कर दिए गए थे।

नीरव मोदी की लग्जरी कारें जब्त

नई दिल्ली — ईडी ने अब तक की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसकी कंपनियों की नौ महंगी गाडि़यां जब्त कर ली हैं। ईडी ने साथ ही नीरव मोदी के 7.8 करोड़ रुपए और धोखाधड़ी में कथित रूप से संलिप्त उसके मामा मेहुल चौकसी समूह के 86.72 करोड़ रुपए के शेयर और मुचुअल फंड भी फ्रीज कर दिए हैं। ईडी ने गुरुवार को रॉल्स रॉयस घोस्ट, पोर्श पनामेरा, दो मर्सिडीज बेंज, तीन होंडा कारें, एक टोयोटा फार्च्युनर और एक इनोवा जब्त की हैं। इससे पहले 17 फरवरी को इस मामले में देश भर में 21 ठिकानों पर छापा मारा गया था और 25 करोड़ रुपए के हीरे, सोना, कीमती रत्न तथा जेवरात जब्त किए गए थे तथा 15 फरवरी को 17 ठिकानों पर छापा मारा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App