विराट-धोनी को अराम  रोहित को कमान

By: Feb 26th, 2018 12:07 am

नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने मार्च में श्रीलंका में होने वाली निदहास ट््वेंटी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान तथा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया है, जबकि रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ होने वाली इस त्रिकोणीय सीरीज के लिए शिखर धवन को 15 सदस्यीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। चयनकर्ताओं ने अपने प्रमुख बल्लेबाजों के अलावा प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आलराउंडर हार्दिक पांड्या और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी सीरीज से आराम दिया है। छह से 18 मार्च तक होने वाली निदहास ट््वंटी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम में इस बार पांच खिलाडि़यों को शामिल किया गया हैं। इनमें विकेटकीपर ऋषभ पंत, आलराउंडर विजय शंकर और वाशिंगटन सुंदर, बल्लेबाज दीपक हुड्डा तथा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं। करीब एक साल बाद टीम में लौटे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट््वेंटी-20 सीरीज का हिस्सा रहे सुरेश रैना को भी 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है। टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका के आजादी के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। भारत सीरीज के अपने पहले मैच में मेजबान श्रीलंका से छह मार्च को भिड़ेगा। सीरीज के सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। तीन टीमें दो-दो बार एक-दूसरे से भिड़ेगी और शीर्ष दो टीमें 18 मार्च को फाइनल खेलेगी। टूर्नामेंट का प्रसारण डी स्पोट्र््स पर किया जाएगा।

ट्राई सीरीज कार्यक्रम

छह मार्च : श्रीलंका बनाम भारत

आठ मार्च : बांग्लादेश बनाम भारत

दस मार्च : श्रीलंका बनाम  बांग्लादेश

12 मार्च : भारत बनाम श्रीलंका

14 मार्च : भारत बनाम  बांग्लादेश

16 मार्च : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

18 मार्च : फाइनल

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App