वेलेंटाइंस-डे पर गधे कुत्ते की शादी

By: Feb 15th, 2018 12:04 am

एक ओर जहां प्रेम के पर्व का जश्न है वहीं दूसरी ओर कई हिंदूवादी संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। देश भर में वेलेंटाइंस डे का विरोध करते हुए कहीं प्रेमी जोड़ों को भगाया जा रहा है तो कहीं पोस्टर फाड़े जा रहे हैं। इसी सिलसिले में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में विरोध का अजीबोगरीब तरीका अपनाया गया। यहां भारत हिंदू फ्रंट मोर्चा के सदस्यों ने वेलेंटाइंस डे का विरोध करते हुए एक कुत्ते की गधे से शादी करा दी। बाद में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। चेन्नई के छूलई इलाके में कुत्ते व गधे को फूलों की माला पहनाई गई और उनके माथे पर हल्दी टीका लगाया गया। समूह के सदस्यों ने वेलेंटाइंस के विरोध में नारे भी लगाए। इस दौरान गुजरात में साबरमती रिवर फ्रंट में बजरंग दल के सदस्यों ने प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट की। आरोपियों को पुलिस ने बाद में हिरासत में लिया।

दो भेड़ों का भी विवाह

दूसरी ओर कर्नाटक में रक्षण वेदिके ने वेलेंटाइंस डे को समर्थन देते हुए दो भेड़ों की धूमधाम से शादी कराई। इसके सदस्य वतल नागराज ने कहा कि हमें वेलेंटाइंस डे का विरोध नहीं करना चाहिए, क्योंकि प्यार में कोई जाति, उपजाति या समुदाय नहीं होता। इस दौरान उन्होंने छुटटी की भी मांग की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App