वैश्विक रुख तय करेगा बाजार की चाल

By: Feb 19th, 2018 12:07 am

इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों के साथ पीएनबी घोटाले का भी दिखेगा असर

मुंबई— बीते सप्ताह सपाट बंद हुए शेयर बाजार की दिशा अगले सप्ताह वैश्विक रुख, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और फेडरल रिजर्व की बैठक से तय होगी, लेकिन साथ ही इस पर पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले का  भी व्यापक असर होगा। करीब 1.8 अरब डालर के पीएनबी घोटाले के कारण गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मात्र पांच अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ 34010.76 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 2.65 अंक लुढ़ककर 10452.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के मुताबिक अगले सप्ताह भी पीएनबी घोटाले के कारण कारोबारी धारणा प्रभावित रहेगी। इसके अलावा 21 फरवरी को अमरीकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक है और निवेशकों की नजर उस पर भी बनी रहेगी। अधिकतर कंपनियों के तिमाही परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। इसीलिए निवेशक वैश्विक रुख और घरेलू नीतिगत बदलावों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक 15 साल के अधिक पुराने वाहनों को प्रतिबंधित करने की नीति करीब तैयार है और मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। सरकार पहले ऐसे वाणिज्यिक वाहनों को प्रतिबंधित कर सकती है, जिसका वाहन उद्योग पर व्यापक असर होगा। पीएनबी घोटाले के उजागर होने के कारण आलोच्य सप्ताह के दौरान पूरा बैंकिंग क्षेत्र दबाव में आ गया। पीएनबी के शेयरों में 19.87 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट रही। इस घोटाले में कथित रूप से संलिप्त गीतांजलि जेम्स के शेयरों में सर्वाधिक 36.03 फीसदी की गिरावट रही। भारतीय स्टेट बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों की कीमतें भी लुढ़क गईं। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिग्गज कंपनियों से अधिक छोटी और मंझोली कंपनियों में बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत लुढ़ककर 16602.35 अंक पर और स्मॉलकैप 0.75 प्रतिशत फिसलकर 18035.75 अंक पर बंद हुआ।  आलोच्य सप्ताह के दौरान चार दिन कारोबार हुआ। महाशिवरात्रि के अवसर पर 13 फरवरी को कारोबार बंद रहा।  सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में भी लिवाली तेज हो गई,  जिससे सेंसेक्स 294.71 अंक की बढ़त लेकर 34300.47 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 84.80 अंक उछलकर 10539.75 अंक पर बंद हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App