व्हाट्सऐप पर यूपीआई फीचर शुरू

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

अब तक व्हाट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग करने के अलावा तस्वीरें, वीडियो, डॉक्यूमेंट और लोकेशन शेयर करने के लिए होता था। अब इस मैसेंजर के जरिए आप पैसे भी भेज पाएंगे। दरअसल, एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए व्हाट्सऐप बीटा पर यूपीआई (यूनिवर्सल पेमेंट इंटरफेस) की शुरुआत हो गई है। इस फीचर के जरिए यूजर व्हाट्सऐप से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। आईओएस के लिए यह व्हॉट्सऐप के वर्जन 2.18.21 और आईओएस के लिए 2.18.41 के साथ आया है। गौरतलब है कि दुनियाभर में 150 करोड़ लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसमें से लगभग 25 करोड़ यूजर्स सिर्फ भारत में ही मौजूद हैं। ऐसे में यूपीआई और व्हाट्सऐप की जुगलबंदी को डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है। कैशलेस अभियान की शुरुआत के बाद देश में डिजिटल पेमेंट के कई प्लैटफार्म्स शुरू किए गए हैं। इनमें पेटीएम, गूगल तेज जैसे नाम खास हैं, जहां देश में पेटीएम के 18 करोड़ यूजर्स हैं, वहीं गूगल तेज ने अपनी लांचिंग के कुछ ही माह के भीतर 1.25 करोड़ से ज्यादा का यूजरबेस तैयार कर लिया है। व्हाट्सऐप से पैसों का लेनदेन करने के लिए दोनों यूजर (पैसे देने वाले और पैसे लेने वाले) के पास यह पेमेंट फीचर होना जरूरी है। यह फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप बीटा के सीमित यूजर्स को ही उपलब्ध हुआ है। यह फीचर चैट विंडो के अटैचमेंट वाले सेक्शन में दिया गया है। अब गैलरी, वीडियो, डॉक्यूमेंट वाली लिस्ट में यूपीआई का विकल्प भी जुड़ गया है। इसे क्लिक करते ही एक विंडो खुलती है, जहां बैंकों का विकल्प दिखने लगता है। इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट के जरिए यूपीआई से जुड़ सकते हैं। नए यूपीआई यूजर को यहां अपना एक ऑथेंटिकेशन पिन बनाना होगा। अगर आपने अब तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो सीधे यूपीआई या फिर बैंक के वेबसाइट या ऐप पर जाकर यूपीआई एकाउंट भी जेनरेट करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App