शहीदों को नमन करना सच्ची देशभक्ति

By: Feb 15th, 2018 12:02 am

पिंजौर— नगर निगम के वार्ड नंबर-छह के अंतर्गत पड़ने वाली लेबर कालोनी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को 14 फवरी दिवस का महत्त्व समझाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना ने बताया कि 14 फरवरी का दिवस हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण दिवस है। देश इस दिन की महत्त्वता को भूलते हुए अन्य प्रकार के जश्न में डूबा है, लेकिन यह दिवस हमारे लिए बहुत महत्त्व है, क्योंकि आज के दिन देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को फांसी की सजा सुनाई गई थी। उन्होंने बच्चों को बताया कि हम जिस तरह खुले आसमान में आजादी का आनंद ले रहे हैं, वह केवल इन शहीदों के कारण ही है कि हम आजाद देश के वासी हैं। उन्होंने बताया कि लोग आज शहीदों को भूलकर वेलेंटाइन-डे या अन्य दिवस मनाने पर लगे हैं, लेकिन आज हमारे आने वाली पीढि़यों को अपने देश के शहीद हुए सच्चे सिपाहियों के बारे में जागरूक करना होगा और इसी सिलसिले में आंगनबाड़ी में शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को नमन किया गया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App