शाह की मोटरसाइकल रैली को प्रशासन अलर्ट

By: Feb 15th, 2018 12:02 am

 सोनीपत— भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की गुरुवार को हरियाणा के जींद में मोटरसाइकिल रैली के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से सोनीपत के उपायुक्त एवं जिलाधीश के. मकरंद पांडुरंग ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं और इनके साथ पुलिस अधिकारियों को भी जोड़ा गया है। सभी को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री पांडुरंग ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष रूप से प्रयास किए हैं। उन्होंने पुलिस-प्रशासन-अर्धसैनिक बलों की संयुक्त बैठक में विस्तार से हर मुद्दे पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने 14 फरवरी से 16 फरवरी तक की अवधि के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। मोटरसाइकिल यात्रा के लिए विशेष तौर पर गोहाना क्षेत्र का प्रयोग किया जाएगा। ऐसे में उपायुक्त ने गोहाना उपमंडल की जिम्मेदारी अतिरिक्त उपायुक्त आमना तसनीम को सौंपते हुए उन्हें गोहाना का ओवरऑल इंचार्ज बनाया है। अतिरिक्त उपायुक्त की सहायता के लिए गोहाना की एसडीएम सुभीता ढ़ाका मौजूद रहेंगी, जिनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीके भारद्वाज क्षेत्र की कमान संभालेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ सहयोग के लिए गोहाना के डीएसपी राजीव देशवाल को नियुक्त किया गया है, जिन्हें गोहाना उपमंडल में कानून व्यवस्था बनाये रखनी है। नायब तहसीलदार हवा सिंह को एसएचओ इंस्पेक्टर वीरभान के साथ मिलकर बरोदा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। नायब तहसीलदार राजबीर सिंह को एसएचओ सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के साथ पुलिस स्टेशन सिटी गोहाना के तहत आने वाले क्षेत्र की कमान दी गई है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जगबीर दलाल को एसएचओ सब इंस्पेक्टर सेठी के साथ पुलिस थाना गोहाना सदर का क्षेत्र संभालना है। जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन दलबीर दलाल को डीएसपी सुशीला व सब इंस्पेक्टर सेठी के साथ गांव बीधल से बड़ोता गांव तथा बाईपास क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम जितेंद्र कुमार को ओवरऑल इंचार्ज के रूप में सोनीपत उपमंडल की कमान सौंपी गई है, जिन्हें सहयोग की जिम्मेदारी हुडा के एक्सईएन पवन कुमार को दी गई है। पुलिस टीम के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन सहयोग करेंगे, जिनके साथ एसएचओ इंस्पेक्टर दलबीर सिंह व इंसपेक्टर नवीन कुमार जिम्मेदारी निभायेंगे। इस पूरी टीम को बाईपास गोहाना रोड से पिनाना गांव तथा पुलिस थाना सदर व पुलिस थाना मोहाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार को सोनीपत शहर का ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है, जिनके साथ डीएसपी मुकेश कुमार रहेंगे और इन्हें सोनीपत शहर का क्षेत्र दिया गया है। एक्सईएन अंकित लोहान को एसएचओ इंसपेक्टर राजपाल के साथ पुलिस थाना शहर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालनी होगी। बिजली विभाग के एसई वीएस मान को एसएचओ इंसपेक्टर दलबीर सिंह के साथ मिलकर पुलिस थाना सदर सोनीपत तथा नगर निगम के एसई ठाकुरलाल को एसएचओ सब इंसपेक्टर नरेंद्र के साथ पुलिस थाना सिविल लाइन सोनीपत की जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम अजय मलिक को गन्नौर उपमंडल का ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है, जिनके सहयोग के लिए डीएसपी आर्यन चौधरी व नायब तहसीलदार देशराज कंबोज मौजूद रहेंगे। तहसीलदार पूनम बब्बर को एसएचओ इंसपेक्टर देवेंद्र के साथ मिलकर पुलिस थाना गन्नौर के तहत क्षेत्र की जिम्मेदारी निभानी होगी। शुगर मील के एमडी सुशील कुमार को एसएचओ फूल कुमार के साथ पुलिस थाना मुरथल का क्षेत्र,  नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार को एसएचओ ऋषिकांत के साथ पुलिस थाना राई का क्षेत्र तथा तहसीलदार हितेंद्र कुमार को एसएचओ इंसपेक्टर प्रवीण कुमार के साथ मिलकर पुलिस थाना कुंडली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर को एसएचओ विरेंद्र सिंह के साथ कमासपुर चौक से हलदाना व कई अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App