शिक्षा के बदलते आयाम

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

राहुल ठाकुर, किनौर

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स को चार वर्ष करने का प्रयास सराहनीय है। शिक्षा के गिरते स्तर को देखते हुए यह एक सराहनीय कदम है। जो युवा शिक्षा क्षेत्र में आना चाहते हैं, उनमें केवल दस फीसदी ही अपनी पढ़ाई को सार्थक कर पाते हैं। बीएड करना मात्र एक दिखावा बनकर रह गया है। निजी बीएड कालेजों के चलते शिक्षा की गुणवत्ता में काफी गिरावट देखने को मिली है।  मंत्रालय के इस सुधार के बाद इंजीनियर और डाक्टर की पढ़ाई की तरह छात्रों को अपना भविष्य तलाशने में तथा एक बेहतर शिक्षक बनने में काफी मदद मिलेगी। निश्चय ही इस फैसले को अमल में लाने के बाद शिक्षा क्षेत्र को बेहतर शिक्षक मिल पाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App