शिवरात्रि को सजे पांवटा के मंदिर

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब उपमंडल में 13 फरवरी मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व के लिए उपमंडल के सभी शिवालय व मंदिर सज चुके हैं तथा विधिवत मंगलवार को पूजा-अर्चना के बाद पर्व का शुभारंभ हो जाएगा। पर्व के लिए उपमंडल में विभिन्न शिव मंदिरों की समितियों द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। पर्व पर धार्मिक अनुष्ठान व भंडारे के आयोजनों को लेकर भी मंदिर समितियों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसी कड़ी में पातालेश्वर महादेव मंदिर समिति ने पर्व पर लगने वाले मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रावधान किए हैं। समिति के अध्यक्ष दाता राम व प्रचार मंत्री धर्मवीर सिंह राठौर ने बताया कि मंदिर में पर्व के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी मंगलवार को प्रातः चार बजे शिवलिंग मंगल स्नान प्रारंभ होगा। सवा सात बजे शिवजी की आरती के बाद सवा आठ बजे ध्वजारोहण होगा। इसके साथ ही पांवटा के बद्रीपुर शिव मंदिर, तारुवाला शिव मंदिर, बांगरण शिव मंदिर, मतरालियो शिव मंदिर आदि समेत गिरिपार के सहस्त्र धारा, धोलीढांग, बातापुल, कफोटा, शिल्ला, गिरनौल, टिंबी, अड़ावंला आदि शिव मंदिरों में भी महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास व धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाएगा। सभी मंदिरों में 14 फरवरी बुधवार को विशाल भंडारे आयोजित किए जाएंगे।

 पातलियों में उमड़ता ंहै भक्तों का सैलाब

उल्लेखनीय है कि शिवरात्रि पर्व पर पातलियों में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। यहां पर भी 14 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति ने बताया कि इस बार भी मेले के दौरान व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App