सफाई में पंचकूला के 25 स्कूल छाए

By: Feb 16th, 2018 12:02 am

पंचकूला— अतिरिक्त उपायुक्त मुकुल कुमार ने लघु सचिवालय के प्रांगण में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2017 के तहत जिला स्तर पर नौ तथा उप-श्रेणी अवार्ड के लिए 25 स्कूलों को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय अवार्ड के लिए ग्रामीण क्षेत्र की प्राथमिक विद्यालयों की श्रेणी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय शामटू को प्रथमए राजकीय प्राईमरी स्कूल दंदलावड़ को द्वितीय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरवाला को तीसरे पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया। इसी प्रकार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की क्षेणी में राजकीय उच्च विद्यालय फिरोजपुरए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना को क्त्रमशरू प्रथमए द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए सम्मानित किया। शहरी क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय श्रेणी के लिए राजकीय प्राइमरी स्कूल, सेक्टर-15 को तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की श्रेणी में राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 को सम्मानित किया गया जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए को ग्रीन स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया गया। सब कैटागरी अवार्ड के लिए ग्रामीण क्षेत्र की प्राथमिक विद्यालयों की श्रेणी में पानी के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय श्यामू, प्राइमरी स्कूल शामटू, राजकीय प्राइमरी स्कूल नया गांव को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शौचालय सुविधा के लिए राजकीय प्राइमरी सकूल ठाठरए साबुन से हैंडवाशिंक के लिए राजकीय प्राइमरी स्कूल मंडला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजी टिकरी व राजकीय प्राइमरी स्कूल गज्जनए व्यवहार में बदलाल तथा श्रमता बढ़ाने के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय कराली, राजकीय प्राइमरी स्कूल टोडा तथा फिरोजपुर को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की क्षेणी में पानी की सुविधा के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल पिंजौर तथा राजकीय उच्च विद्यालय फिरोजपुरए साबुन से हाथ धोने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरनी, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरजपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरेलीए संचालन व व्यवस्थित करने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल पिंजौर और व्यवहार में बदलाल तथा श्रमता बढाने के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवालाए दिल्ली पब्लिक स्कूल पिंजौर व उच्च विद्यालय फिरोजपुर को सम्मानित किया गया। मुकुल कुमार ने शहरी क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय श्रेणी के लिए पानी की सुविधा के लिए प्राथमिक विद्यालयो की श्रेणी में राजकीय प्राइमरी स्कूल सेक्टर 15 तथा साबुन से हाथ धोने क लिए राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल टोका को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों की श्रेणी में पानी की सुविधा के लिए दून पब्लिक स्कूलए साबुन से हाथ धोने के लिए दि गुरुकुल सेक्टर-20, संचालन व व्यवस्थित करने के लिए संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 व व्यवहार में बदलाल तथा श्रमता बढ़ाने के लिए सार्थक स्कूल सेक्टर-12 को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ममता शर्मा, जिला निरूपमा कुश, ईश्वर सिंह मान तथा सतपाल सिंह संधु सहित स्कूलों के प्रिंसीपल भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App