सभी वर्गों को मिले नौकरी में आरक्षण

By: Feb 16th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ — नेशनल शेड्यूल्ड कास्ट्स अलायंस (एनएससीआई) ने गुरुवार को पंजाब सरकार से मांग की कि संवैधानिक कार्यालयों में भाई भतीजावाद, पक्षपात करते हुए एक ही समुदाय के लोगों की भर्ती न करते हुए आबादी के अनुपात में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करें। एनएससीआई के अध्यक्ष परमजीत सिंह कैंथ ने यहां जारी बयान में कहा कि इससे सभी समुदायों को समान प्रतिनिधित्व मिलेगा और एकजुटता तथा सद्भावना का माहौल बनेगा। श्री कैंथ के अनुसार उनकी मांग सिर्फ अनुसूचित जाति के लोगों के लिए नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों, जिनमें पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक शामिल हैं, के लिए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंजाब लोकसेवा आयोग (पीपीएससी) और पंजाब प्रदेश सूचना आयोग (पीएसआईसी) जैसे संवैधानिक कार्यालयों में जो परिदृश्य है वह पंजाब जैसे बहुलतावादी प्रदेश के लिए ठीक नहीं है क्योंकि इनमें विभिन्न समुदायों, धार्मिक अल्पसंख्यकों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि देश भर में संवैधानिक कार्यालयों में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि विभिन्न समुदाय के लोगों को समाहित किया जा सके। पंजाब में अनुसूचित जाति के लोगों की बड़ी आबादी है और समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में उन्हें लगता है कि पदों पर भर्तियों के मामलों में वर्ग की उपेक्षा की जा रही है। श्री कैंथ ने कहा कि पीपीएससी में छह पद भरे जाने हैं और इसी तरह पीएसआईसी में दो पद भरे जाने हैं। सरकार को यह पद भरते समय इस पर जरूर विचार करना चाहिए कि भर्तियां पारदर्शी, सभी वर्गों का प्रतिनिधत्व सुनिश्चित करते हुए की जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App