समसामयिकी

By: Feb 7th, 2018 12:07 am

केंद्रीय बजट

2018-19 के बजट में  एग्रीकल्चर और एलाइड सेक्टर के लिए कुल 63, 836 करोड़ रुपए का आबंटन किया गया है। पिछले साल इसमें 58,663 करोड़ का आबंटन किया गया था। जेटली ने कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था और सरकार इसे पूरा करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। इसके लिए सरकार ने तय किया है अब किसानों को उनकी फसल जो दाम मिलेगा वह उनकी लागत का कम से कम डेढ़ गुना होगा। सरकार ने रबी की फसलों के लिए जो एमएसपी तय की है वह इसी फॉर्मूले पर है। नेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत 50 लाख युवाओं को स्कॉलरशिप देगी। हायर एजुकेशन के लिए बीटेक छात्रों के लिए पीएम रिसर्च फेलो प्लान लांच किया। इंटीग्रेटेड बीएड प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा। हर साल 1000 छात्रों को प्रधानमंत्री फेलोशिप मिलेगी। प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट के लिए 2 नए स्कूल खोले जाएंगे। पूरे देश में 24 नए सरकारी मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। सरकार का लक्ष्य हर तीन लोकसभा सीटों पर 1 मेडिकल कालेज खोलना होगा। 2018-19 में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 5.97 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं स्मार्ट सिटी पर 2.04 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। रोड कंस्ट्रक्शन के मामले में सरकार ने नई ऊंचाई को छुआ है और 2017-18 में 9000 किलोमीटर हाई-वे बनाए जाने की उम्मीद है। जेटली ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति भी हवाई सफर कर सकें, इसलिए उड़ान स्कीम शुरू की गई है। रेलवे के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का आबंटन किया गया है। रेलवे की 3600 किलोमीटर पटरियों के नवीकरण का लक्ष्य रखा गया है। 600 प्रमुख रेलवे स्टेशन को पुनः विकसित करने का काम शुरू किया गया है।  25,000 से ज्यादा फुटफॉल वाले स्टेशनों में एस्केलेटर्स लगेंगे। सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों को वाई-फाई और सीसीटीवी से लैस करने की तैयारी है। मुंबई में 90 किलोमीटर रेल पटरी का विस्तार होगा। बुलेट परियोजना के लिए जरूरी मानव संसाधन को वड़ोदरा रेल यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कामकाजी महिलाओं को राहत देते हुए जॉब के शुरुआती तीन सालों तक पीएफ कंट्रीब्यूशन 12 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी कर दिया। सरकार के इस फैसले से महिलाओं की इन हैंड सैलरी में इजाफा होगा। सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का ऐलान किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App