सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कोई सुधार नहीं

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

रोनहाट   —सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर प्रदेश सरकार के सौतेले दावे खोखले साबित हो रहे हैं। नई सरकार को बने दो महीने का समय हो गया है, लेकिन बावजूद इसके सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है। पिछली सरकार का भी यही हाल था। वहीं प्रदेश की नई सरकार भी व्यवस्था बनाने में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। इसको लेकर प्रदेश सरकार को 100 दिनों के अंदर कार्यों की समीक्षा में कड़वा अनुभव साबित होगा। फरवरी महीने के 20 दिन बीत गए हैं, लेकिन सरकारी डिपुओं से लोगों को पर्याप्त राशन नहीं मिल पा रहा है। डिपुओं से चार दालें व रिफाइंड तेल की आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिससे खाद्य उपभोक्ता काफी परेशान हैं। डिपो में इन दिनों केवल आटा, चीनी, गेहूं व नमक ही वितरित हो रहा है, जबकि रिफाइंड तेल और चार दालें गायब हैं। शिलाई के अधीन 31 डिपुओं में रिफाइंड तेल व दालें न मिलने से खाद्य उपभोक्ताओं में मायूसी छाई है। उधर, इस संबंध में खाद्य आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव दत्ता ने रिफाइंड तेल व दालों की सप्लाई न होने की पुष्टि करते हुए बताया कि अगले मार्च माह में ये चीजें डबल देने का प्रयास किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App