सासन-पेखूबेला तक बने लिंक रोड

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

ऊना —विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष ऊना हलके की समस्याओं व मांगों को प्रमुखता के साथ उठाया है। मुख्यमंत्री जयराम के साथ हुई अहम बैठक में विधायक रायजादा ने कई नई स्कीमों व मांगों को लेकर प्रस्ताव पेश किए, जिसमें सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि वार्षिक बजट 2018-19 में ऊना विस क्षेत्र के लिए विशेष ध्यान रखा जाए। सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि सासन गांव से पेखूबेला तक नए लिंक रोड का निर्माण  किया जाए, जबकि लालसिंगी गांव पुराना होशियारपुर रोड वाया बाबा बेली राम मंदिर से झलेड़ा तक नए लिंक रोड का निर्माण किया जाए। इसके अलावा ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत विधायक प्राथमिकता के तहत झूड़ोवाल गांव के लिए पीने के पानी की अलग स्कीम का निर्माण किया जाए और रायपुर सहोड़ा, रामपुर व नंगड़ा गांव में भी पीने के पानी की स्कीमों में सुधार कर नए सिरे से स्कीमों का निर्माण किया जाए। लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत विधायक प्राथमिकता के तहत लोअर देहलां और मैहतपुर बसदेहड़ा, सुनेहरा गांव व रक्कड़ में नए ट्यूबवेलों का निर्माण किया जाए। श्री रायजादा ने कहा कि मैहतपुर बसदेहड़ा में नई उपतहसील के लिए अलग से नए भवन का निर्माण किया जाए। ऊना शहर के वार्ड 10 बेहली मोहल्ला में एक सराये भवन का निर्माण किया जाए ताकि सामाजिक कामकाज हो सके। ऊना बाल स्कूल में नए भवन का निर्माण किया जाए क्योंकि पुराना भवन असुरक्षित घोषित किया गया है। इसके अलावा बडैहर स्कूल में भी नए कमरों का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार ऊना विस क्षेत्र के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव पूर्ण रवैया न अपनाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App