सिविल अस्पताल में सुविधाओं की कमी

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब की आधा दर्जन सामाजिक संस्थाओं के वरिष्ठ नागरिक पांवटा सिविल अस्पताल में सुविधाओं की कमी और अव्यवस्था के खिलाफ धरने पर बैठेंगे। इसके लिए मंगलवार को सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों की लोनिवि विश्राम गृह में एक संयुक्त बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रशासन और सरकार ने यदि जल्द ही पांवटा सिविल अस्पताल के हालात नहीं सुधारे तो आगामी 12 मार्च को संस्थाओं के वरिष्ठ लोग अस्पताल परिसर में दो घंटे का सांकेतिक धरना देंगे। बैठक को संबोधित करते हुए सिरमौर नागरिक कल्याण समिति के चेयरमैन आरएम रमौल, पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. विपन कालिया, सीनियर सिटीजन काउंसिल, सिरमौर उपभोक्ता संरक्षण समिति, आरटीआई फेडरेशन, रिटायर्ड टीचर एसोसिएशन और निजी स्कूल अध्यापक संघ आदि के पदाधिकारियों ने कहा कि जिला की चार विधानसभाओं का केंद्र पांवटा का सिविल अस्पताल है, लेकिन यहां पर सुविधाओं की भारी कमी है। इसके साथ ही अस्पताल की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। बार-बार यह मामला सीएमओ, निदेशक और स्थानीय प्रशासन एसडीएम आदि के समक्ष लाया जा चुका है, लेकिन न तो लिफ्ट लग रही है और न ही अन्य दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। श्री रमौल ने कहा कि वह पिछले दो साल से सुन रहे हैं कि लिफ्ट जल्दी लगने वाली है, लेकिन अभी तक नहीं लगी जिस कारण मरीजों और बुजुर्गों को दूसरी और तीसरी मंजिल पर स्थित ओपीडी में पहुंचने के लिए सीढि़यां चढ़कर परेशान होने पड़ रहा है। डेढ़ साल से अल्ट्रासाउंड की लाखों की मशीनें रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण धूल फांक रही है। डिजिटल एक्स-रे के लिए भी मरीजों को निजी क्लीनिकों में जाना पड़ता है। डायलिसिस के लिए एक निजी कंपनी ने दो मशीनें लगाने को दो साल पहले कहा था, लेकिन अभी तक नहीं लगी जो विभाग के अधिकारियों की नाकामी को दर्शा रहा है। किसी की जवाबदेही नहीं है। वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि कहने को तो पांवटा का सिविल अस्पताल 100 बिस्तरों का है लेकिन सुविधाएं यहां पर पीएचसी जितनी हैं। संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा है कि 12 मार्च से पहले यदि प्रशासन और विभाग व्यवस्था और सुविधाओं में सुधार करते हैं तो वह आगे की रणनीति के बारे में फिर से विचार-विमर्श करेंगे। संस्थाओं ने सीएमओ से मांग की है कि वर्तमान अस्पताल प्रशासन में फेरबदल किया जाए, ताकि व्यवस्था सुधर सके। इस मौके पर सीएम मधुर, एनएन खत्री, एमएस राठौर, एमएस भटनागर, एमएम मालवीय, एनडी सरीन, आईपीएस वालिया, टीपी सिंह, वीपी सिंह आदि समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App