सीएम को जान से मारने की धमकी

By: Feb 21st, 2018 12:08 am

मंडी — जंजैहली में एसडीएम कार्यालय की अधिसूचना हाई कोर्ट द्वारा रद्द करने के बाद चल रहे आंदोलन के बीच अब नया विवाद खड़ा हो गया है। जंजैहली के ही एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि फेसबुक पर मुख्यमंत्री शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है, लेकिन मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा होने के कारण अब मंडी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिस व्यक्ति के फेसबुक पेज पर यह धमकी दी गई, वह आंदोलन व संघर्ष समिति से भी जुड़ा है, जिससे मामला गंभीर हो गया है। इसे देखते एसपी मंडी ने एएसपी भुपेंद्र कंवर को इस मामले की जांच का जिम्मा दिया है। जंजैहली क्षेत्र के हेतराम ने 16 फरवरी को शाम आठ बजकर 59 मिनट पर फेसबुक मेें पोस्ट डालकर लिखा है कि भाइयों, मैं मरना चाहता हूं। जयराम को मारकर जाऊंगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हेतराम सराज संघर्ष समिति का सचिव है। बता दें कि इस समिति के बैनर तले ही जंजैहली में एसडीएम कार्यालय की मांग को लेकर करीब तीन सप्ताह से विरोध प्रदर्शन हो रहा है और अब सभी प्रदर्शनकारी अनशन पर बैठ गए हैं। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट देखने पर रोड पंचायत के उपप्रधान टेक सिंह ने इस बाबत जंजैहली थाना में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार  देर शाम हेतराज को पुलिस ने पूछताछ के लिए डिटेन भी किया है। उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

आरोपी बोला, अकाउंट से की गई है छेड़छाड़

हेतराम ने सीएम को धमकी वाली इस पोस्ट के अगले दिन एक और पोस्ट डालते फेसबुक पर लिखा है कि सब उसने नहीं किया है। उसने अपने फोन से छेड़छाड़ होने का अंदेशा भी प्रकट किया है। इस पोस्ट में हेतराम ने लिखा है कि जिस किसी ने भी यह हरकत की है, उसका नंबर जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा। 17 फरवरी को नौ बज कर 44 मिनट पर हेतराम ने यह भी लिखा है कि मेरे नंबर को अपने नंबर से जोड़कर यह हरकत की गई है, उसका नंबर जल्द ही पकड़ा जाएगा। यह सब इस मांग को दबाने की कोशिश की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App