सुंदरनगर कालेज में खेलों का आगाज

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

सुंदरनगर  —एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर की वार्षिक एथलेटिक मीट गुरुवार को आयोजित की गई। एथलेटिक मीट का शुभारंभ स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने किया। कालेज प्रिंसीपल डा. पीके जम्वाल ने मुख्यातिथि का स्मृति चिन्ह, टोपी व मफरल भेंट करके सम्मानित किया।  मुख्यातिथि ने खिलाडि़यों के मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने कालेज कैंटीन के मरम्मत कार्यों के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। वार्षिक मीट में लड़कों के भाला फेंक स्पर्धा में बीपीएड का छात्र पवन प्रथम, शशि द्वितीय और लोकराज तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों में बीपीएड चतुर्थ समेस्टर की छात्रा सुमन लता ने पहला, तमन्ना ने दूसरा और प्रियंका ने तीसरा स्थान पर कब्जा जमाया। शॉट पुट स्पर्धा में लड़कों के मुकाबले में चेतन प्रथम, मनोज द्वितीय और हरीश तृतीय रहा। लड़कियों में मीरा, राधा, सुमन क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रही। लांग जंप में बीएससी द्वितीय समेस्टर के छात्र रमन ने पहला, विकास ने दूसरा और उमेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के लांग जंप में शिवानी पहले और मीरा दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर लोकेश, अनिल, योगेश, सीपी कौशल, लतेश, कविता, अजय, पदम सिंह, एजी शेख, डीएसपी तरनजीत सिंह, एसएचओ गुरवचन सिंह, मुकेश व धनश्याम समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App