सुन लो…  निशानदेही पांच से मौके पर रहें मौजूद

By: Feb 25th, 2018 12:05 am

 सोलन —चंबाघाट से शुंगल तक बनने वाले फोरलेन में दो हजार स्थानीय परिवार प्रभावित होेंगे। प्रशासन द्वारा फोरलेन के लिए 32 हेक्टेयर निजी भूमि व 11 हेक्टेयर सरकारी भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा चंबाघाट से शुंगल तक निशानदेही की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जानकारी के अनुसार चंबाघाट से शुंगल तक  बन रहे फोरलेन के दूसरे चरण का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। भू-अधिग्रहण अधिकारी के माध्यम से करीब 350 करोड़ रुपए की राशि मुआवजे के तौर पर स्थानीय लोगों को दी जा चुकी है। हालांकि कुछ लोगों को अभी मुआवजा मिलना शेष है। राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के लिए भू-अर्जन अधिकारी द्वारा अर्जित की गई भूमि की निशानदेही पांच मार्च, 2018 से आरंभ की जाएगी। यह निशानदेही राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत चंबाघाट से शुंगल तक की जाएगी। मौजा शनेच तथा पड़ौथा में निशानदेही पांच मार्च 2018, मौजा डेड में निशानदेही छह तथा सात मार्च, मौजा दौलग में निशानदेही आठ तथा नौ मार्च, मौजा सिरीनगर में निशानदेही दस मार्च, मौजा सलहारी में 11 तथा 12 मार्च, मौजा देहूं तथा आंजी में 13 एवं 15 मार्च, मौजा डमयारी में 16 मार्च, मौजा शिचड़ा में 17 मार्च, मौजा टिकरी में 18 मार्च, मौजा कोट में 25 मार्च, मौजा क्यारी में 19 मार्च, मौजा वाकना में 20 मार्च, मौजा बिशा में 23 मार्च, मौजा दिहारी में 22 मार्च, मौजा कटोह में 26 मार्च  तथा मौजा काथली में 24 मार्च   को की जाएगी। सक्षम प्राधिकारी एवं भू-अर्जन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने बताया कि सभी संबंधित पक्षों से आग्रह किया है कि वे मौजावार तिथि अनुसार निशानदेही में उपस्थित रहें। इसके उपरांत किसी भी आक्षेप की सुनवाई नहीं की जाएगी।

ऑटोमोबाइल मार्केट पर चलेगा हथौड़ा

दूसरे चरण के फोरलेन में चंबाघाट ऑटोमोबाइल मार्केट पूर्ण रूप से तोड़ दी जाएगी। करीब सौ से अधिक दुकानदारों को अपनी रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है। ऑटोमोबाइल मार्केट के उजड़ जाने के बाद प्रत्यक्ष व अप्रत्क्ष रूप से करीब एक हजार लोग बेराजगार हो जाएंगे। दुकानदारों द्वारा सरकार से ट्रांसपोर्ट नगर की मांग की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App