सोलन में छात्रों के मॉडल से हर कोई हैरान

By: Feb 18th, 2018 12:03 am

ठोडो में सजी राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में 10 जिलों के 157 बच्चों ने दिखाया हुनर

सोलन – विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी मंत्रालाय भारत सरकार के  तत्त्वावधान में एससीआरटी सोलन का अवार्ड इंस्पायर मानक के तहत राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोलन के ठोडो मैदान में शनिवार को किया गया। आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में डायरेक्टर हायर एजुकेशन हिमाचल प्रदेश डा. अमरदेव ने शिरकत की। सोमवार तक चलने वाली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 10 से 15 प्रतिशत बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जाएगा। आयोजन में निर्णायक की भूमिका के रूप में महावीर सिंह, एसएस बारी, अमन सिंह अहलूवालिया  हरदेव चौधरी नजर आएंगे। प्रतियोगिता में प्रदेश के दस जिला के 157 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन जिला के बच्चों ने साइंस, कृषि, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, आपदा प्रबंधन, स्मार्ट सिटी व कई अन्य प्रकार के मॉडलों को स्टॉल में लगाया है। बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का बाहर से आए हुए लोगों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। प्रतियोगिता में ऊना के कुटलेहड़ से विनायक राणा द्वारा डस्टबीन विद साउंड अलर्ट की प्रदर्शनी को लगाकर सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। विनायक राणा ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्कों से लेकर सभी सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे कूडे़दान स्थापित होने चाहिएं, जो कि पार्कों में आए हुए सभी लोगों यह बताए कि कूड़ादान कहां पर स्थापित है। हमीरपुर के ब्लू स्टार के छात्र शुभम ठाकुर ने गांव के लोगों की फसल को ध्यान में रखकर नीम, धतूरा, लहसुन, गौ मूत्र को मिक्स करके एक ऐसा तरल पदार्थ तैयार किया है, जो खेतों में लगने वाली फूलगोभी में किसी भी प्रकार के कीडे़ व फंगस को नहीं आने देता। बिलासपुर के अमनद्वीप ने भूकंपरोधी घर के मॉडल को सामने रखा। कांगड़ा के ठाकुर राम पब्लिक स्कूल के अदित्य राणा ने एक बड़ा स्टोर टैंक बनाने की बात की, जिसमें की बारिश का पानी को इक्कट्ठा किया जा सके। चंबा के अदित्य ने भी सामेकृत कृषि के मॉडल को प्रदर्शित किया। इस मौके पर राज्य नोडल अधिकारी शिव कुमार शर्मा, राज कुमार पराशर, डा. हेमराज शर्मा, डा. अशोक गौतम, प्रो. वीना ठाकुर, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. तनेंद्रा, डा. हेमंत शांडिल, विजय कुमार व बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

इन जिलों से पहुंचे इतने छात्र

बिलासपुर-28, चंबा-5, हमीरपुर-31, कांगडा-38, कुल्लू-16, मंडी-28, शिमला-5, सिरमौर-5, सोलन-9, ऊना-14


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App