सोलन में सीएम के प्रोग्राम की जगह बदली

By: Feb 25th, 2018 12:05 am

नालागढ़ जैसी स्थिति से बचने के लिए पुलिस-स्थानीय प्रशासन एक्शन मोड में

सोलन— नालागढ़ से मिले जख्मों की पुनरावृति से बचने के लिए सोलन पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल को अचानक बदल दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को सोलन में राष्ट्र स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि  पहुंच रहे हैं पहले उद्घाटन को सोलन के समीप एक निजी स्कूल में करवाया जाना प्रस्तावित था। उस स्कूल में भी लॉन टेनिस का अच्छा मैदान है तथा पूर्व कांग्रेस सरकार में बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन इस निजी स्कूल में हो चुका है। इस उद्घाटन को लेकर चर्चा फैल गई तथा आरएसएस व भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को भी इस बात की भनक लग गई। पुलिस प्र्रशासन का अपना व दुर्गा क्लब सोलन में टेनिस कोर्ट होने के बावजूद उद्घाटन समारोह का स्थल निजी स्कूल में रखने पर अंदर ही अंदर कुछ ओर ही खिचड़ी पकनी शुरू हो गई। ताजातरीन हालात नालागढ़ में मुख्यमंत्री के दौरे से उपजे थे। इसमें फैली अव्यवस्था के कारण सोलन उपायुक्त हंसराज शर्मा व पुलिस अधीक्षक बद्दी का उसी देर रात स्थानांतरण कर दिया गया। इस प्रकरण के बाद सोलन पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया। डीसी  सोलन के तबादले के बाद एडीएम सोलन विवेक चंदेल ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने खुद कंडाघाट पहुंचकर विभिन्न अधिकारियों से बैठक कर उन्हें मुख्यमंत्री के दौरे के लिए सजग रहने को कहा। एडीएम ने मुख्यमंत्री के कंडाघाट से लेकर सोलन तक के प्रस्तावित कार्यक्रम का खुद रोडमैप तैयार किया। मुख्यमंत्री सोलन के लगातार दो दिन तक प्रवास पर रहेंगे। एडीएम सोलन विवेक चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के सोेलन के दो दिवसीय प्रवास को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पुलिस लाइन ग्राउंड में कार्यक्रम

मुख्यमंत्री रविवार का सोलन के पुलिस लाइन ग्राउंड में लॉन टेनिस की राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। यह वही स्थल है, जिसे अब निजी स्कूल के ग्राउंड की बजाय ऐन वक्त पर बदल दिया गया है। सोमवार को सीएम होटल पैरागॉन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश में सहकारिता आंदोलन-21वीं शताब्दी की चुनौतियों व संभावनाएं जैसे विषयों पर मंथन होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App