सोलर लाइट्स से जगमगाएगी पुन्नर पंचायत

By: Feb 21st, 2018 12:09 am

भवारना, पालमपुर, धीरा —स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को ग्राम पंचायत मालनू और पुन्नर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य लोगों से जुड़ा हुआ विभाग है और अब प्रदेश की लगभग 72 लाख जनता को बेहतर और गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को हलके की सभी उठाऊ सिंचाई योजनाओं और कूहलों को निर्वाधित रूप से चलाने के लिए कहा गया है। हलके की कुछ पंचायतों के लिए पेयजल योजनाओं के संवर्धन और पुरानी पाइपें बदलने के लिए ब्रिक्स के तहत दस करोड़ रुपए स्वीकृत गए हैं, ताकि लोगों को भरपूर पेयजल उपलब्ध हो सके। इसमें मालनू और पुन्नर भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि ठंडोल से श्रीलंका सड़क के निर्माण पर एक करोड़ छह लाख रुपए, मालनू मैदान के लिए सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख, मालनू से मालनू सड़क के कंक्रीट निर्माण, मालनू श्मशानघाट के शेष कार्य को पूरा करने और मालग से मलाहू गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने तथा खड्ड पुल निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मालनू में पेयजल समस्या को हल करने के लिए गर्मियों से पूर्व 20 हजार लीटर क्षमता का टैंक और एक किलोमीटर नई पाइप लाइन डालने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने पुन्नर में चार हैंडपंपों को विद्युतिकृत करने, मझरैणा में उचित मूल्य की दुकान और पंचायत को 15 सोलर लाइट्स देने की घोषणा की। उन्होंने बटवाल बस्ती सड़क और सार्ग-कनालपट्ट-भवारना सड़क निर्माण के लिए विभाग को डीपीआर तैयार करने के आदेश दिए। सुलाह हलके के छोटे मार्गों पर लोगों को बस सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पांच इलेक्टिक बसें चलाई जा रही है और इससे मालग और पुन्नर क्षेत्र के लोगों को भी बस सुविधा उपलब्ध होगी। प्रदेश की आशा वर्करों को भी यूनीवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के तहत लाने पर विचार किया जा रहा है। यहां अटल जनकल्याण समिति द्वारा सीएम राहत कोष में 5100 रुपए का चेक भेंट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App