स्टेट इंस्पायर के लिए तीन सिलेक्ट

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

स्प्रिंग डेल स्कूल रामपुर के होनहारों ने जोन स्तरीय प्रतियोगिता में मनवाई प्रतिभा

रामपुर बुशहर – ऊना में आयोजित हुई जोन स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्प्रिंग डेल स्कूल रामपुर के विद्यार्थियों ने जिला शिमला का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता चार जिलों के मध्य आयोजित की गई थी। इसमें सिरमौर, शिमला, सोलन और ऊना के 400 विद्यार्थियों ने अपना दमखम दिखाया। स्प्रिंग डेल स्कूल रामपुर की ललिता, नवनीत, सौम्या और रिदुल ने अपनी विज्ञान प्रस्तुति से सब को मोहित किया। इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे 400 बाल विज्ञानिकों को हरा कर स्प्रिंग डेल स्कूल रामपुर के विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसमें ललिता, नवनीत और सौम्या शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के इन  छात्रों का चयन विज्ञान विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हुआ है। इन छात्रों ने अपनी विज्ञान प्रस्तुति का लेखन दिल्ली भेजा था और खुशी की बात है कि तीनों छात्रों की प्रस्तुति का चयन ही नहीं बल्कि दस हजार रुपए प्रति छात्र को विज्ञान प्रदर्शनी के लिए स्वीकृत हुए हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अब स्प्रिंग डेल स्कूल का प्रतिनिधित्व नवनीत, सौम्या और ललिता करेंगे। इन छात्रों ने नवप्रवर्तित चूल्हा इस प्रतियोगिता में रखा। वहीं, बहुउपयोगी कुकर और नवप्रवर्तित स्मार्ट डस्टबिन जैसी दैनिक जीवन की समस्याओं पर अपना मॉडल बना कर सबको अचंभित किया। निर्णायकों सहित यहां पर आए अन्य लोगों ने भी इन सभी मॉडल को खूब सराहा। स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष आनंद ने इस सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि राज्य स्तर पर भी ये छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। आनंद ने कहा कि राज्य  स्तरीय प्रतियोगिता सोलन में होने जा रही है। इसके लिए तीनों ही छात्र कड़ी मेहनत कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App