हमीरपुर की सड़कों पर सैलाब

By: Feb 17th, 2018 12:08 am

हमीरपुर  – निजी कालेज में प्रवक्ता द्वारा छात्रा से किए गए दुराचार मामले में छात्र संगठन सड़कों पर उतर गए। हजारों छात्रों ने निजी कालेज परिसर में घुसकर विरोध-प्रदर्शन किया। गुस्साए छात्र गेट फांदकर कालेज परिसर में पहुंच गए। यहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड भी उनके आक्रोश का सामना नहीं कर सके। अचानक कालेज पहुंची भीड़ के आगे कालेज गेट की दीवार छोटी पड़ गई। एक साथ दर्जनों छात्र दीवार फांदकर परिसर में पहुंच गए। इसके बाद दीवार फांदने का सिलसिला लगातार जारी रहा। देखते ही देखते कालेज का पूरा परिसर छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं से भर गया। छात्रों ने निजी कालेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के विरुद्ध भी प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन नेताओं ने छात्रों को संबोधित किया तथा आए दिन हो रहे ऐसे मामलों पर उग्र प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। जाहिर है कि गुरुवार को भी छात्र संगठन का एक दल निजी कालेज में पहुंच गया। यहां पर आरोपी प्रवक्ता की जमकर धुनाई की गई। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार देर रात को गिरफ्तारी हुई। वहीं, पीडि़त छात्रा की माता ने भी आरोपी को चप्पल से पीटा। बताते चलें कि एक निजी कालेज के प्रवक्ता ने बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा से दुराचार किया है। अपने कमरे में बुलाकर इस घिनौरी वारदात को अंजाम दिया गया। डरी सहमी छात्रा ने पहले यह बात किसी को नहीं बताई। जब प्रवक्ता फिर से इस पर लगातार दबाव बनाने लगा, तो उसने अपने सहपाठियों को इसके बारे में बताया। इसके बाद यह बात छात्र संगठनों तक पहुंच गई। मामले की भनक लगते ही गुरुवार को छात्र संगठन का एक दल निजी कालेज में पहुंच गया। यहां पर पीडि़ता के परिजन भी आए थे। उनके सामने आरोपी की जमकर धुनाई हुई। शुक्रवार को सभी छात्र संगठन एकजुट होकर निजी कालेज परिसर में पहुंच गए। कालेज के दोनों मुख्य द्वारों पर जोरदार प्रदर्शन किया गया है। हजारों की संख्या में छात्र एकजुट होकर पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान निजी कालेज प्रबंधकों को भी बाहर निकालने की लगातार मांग हो रही थी। हालांकि निजी कालेज प्रबंधक बाहर नहीं निकले। इसके बाद करीब एक दर्जन पुलिस के जवान मामला शांत करवाने के लिए पहुंचे। पुलिस की दखलअंदाजी के बाद प्रदर्शन शांत हुआ। एसएफआई के वाइस प्रेजिडेंट संजीव सेठी ने बताया कि अगर पीडि़ता को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और उग्र होगा।

आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए

प्रदर्शन में शामिल हुए सैकड़ों छात्राओं ने पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि आज के समय में छात्राएं शिक्षा के मंदिर में भी सुरक्षित नहीं हैं। अगर एक प्रवक्ता ही इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है तो कालेज में सभी छात्राएं असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में हर किसी के लिए यह एक सबक हो। पुलिस को मामले में गंभीरता दिखाने की जरूरत है। अगर पीडि़ता को न्याय नहीं मिला तो प्रदर्शन जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App