हरिपुरधार-लोहानधार मार्ग छह दिन बाद भी बंद

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

 संगड़ाह, नौहराधार—भारी हिमपात के चलते गत 12 फरवरी को बंद हुए हरिपुरधार-लोहानधार मार्ग पर शनिवार को छह दिन बाद भी बसें नहीं चल सकीं। उक्त मार्ग पर चलने वाली सरकारी व निजी बसों के चालक-परिचालकों व स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा डोबा गांव के समीप सड़क पर मौजूद एक से डेढ़ फुट बर्फ पूरी तरह से नहीं हटाया गया। उक्त रोड पर सोमवार से फंसी बसें हालांकि गुरुवार सायं चार दिन बाद मुश्किल से निकाली जा चुकी हैं, मगर सड़क पर मौजूद शेष बर्फ पाला जमने से सख्त होने के चलते इस पर शनिवार को भी बसें अथवा बड़ी गाडि़यां नहीं जा सकीं। क्षेत्र में छह दिन बाद भी यातायात अथवा बस सेवा ठप होने से लोहानधार, डोडा व बाग सहित दर्जन भर गांव के लोगों को करीब बीस किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है तथा छोटी गाडि़यां भी जोखिम उठाकर निकल पा रही हैं। ग्रामीणों ने विभाग से डोबा गांव के समीप सात किलोमीटर सड़क के हिस्से से पूरी तरह बर्फ हटाए जाने की मांग की। ग्रामीणों के अनुसार उक्त रोड पर चलने वाली नाहन-संगड़ाह-लोहानधार बस जहां काफी समय पहले निजी बस आपरेटर द्वारा अपनी मर्जी से बंद की गई है, वहीं पूरी बर्फ न हटने से शिमला-बाग नामक निजी बस तथा नेरवा से आने वाली एचआरटीसी की बस भी छह दिनों से नहीं आ रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संगड़ाह केएल चौधरी ने कहा कि संगड़ाह मंडल के अंतर्गत आने वाली उक्त सड़क के तीन किलोमीटर हिस्से से विभाग द्वारा 24 घंटों के अंदर जेसीबी मशीनों से बर्फ हटाई जा चुकी थी। सहायक अभियंता कुपवी अजय गाजटा ने बताया कि संगड़ाह-हरिपुरधार व सेल-पाब मार्ग से बर्फ हटाए जाने के बाद ही तीसरे दिन लोहानधार सड़क पर जेसीबी मशीन भेजी जा सकी। उन्होंने कहा कि उक्त रोड पर फंसी दोनों बसें गुरुवार सायं निकाली जा चुकी हैं तथा इस सड़क पर छोटी गाडि़यां चल रही हैं। सहायक अभियंता कुपवी के अनुसार विभाग द्वारा सड़क से बर्फ हटाई जा चुकी है तथा जिन जगहों पर थोड़ी-बहुत बर्फ शेष बची है वहां मिट्टी डाली जा रही है, ताकि गाडि़यां स्किट न हो। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में उक्त रोड पर फिर से बसें चल पड़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App