हरिमन शर्मा बने देश के सर्वश्रेष्ठ किसान

By: Feb 24th, 2018 12:50 am

घुमारवीं – गर्म जलवायु में उगने वाली सेब की वैरायटी विकसित करने वाले जिला बिलासपुर के प्र्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा को नेशनल बेस्ट फार्मर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह नेशनल अवार्ड हरिमन शर्मा को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कृषि मेला में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने दिया। राष्ट्रीय सम्मान समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री ने हरिमन शर्मा को रजत पदक के साथ प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय समारोह में कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले देश भर से तीन कृषकों को इस सम्मान से नवाजा गया। हिमाचल प्रदेश से इस सम्मान को पाने वाले हरिमन शर्मा अकेले हैं। बता दें कि हरिमन शर्मा ने एचआरएमएन-99 सेब की वैरायटी के पौधे तैयार करके देश भर के राज्यों में बांटे हैं, जिसके लिए हरिमन शर्मा को राष्ट्रपति ने भी सम्मानित किया है। नेशनल बेस्ट फार्मर अवार्ड के लिए हरिमन शर्मा का नाम कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं ने जोनल डायरेक्टर अटारी लुधियाना भेजा गया था। वहां से यह नाम आगे केंद्र सरकार को भेजा गया, जहां से हरिमन शर्मा नेशनल अवार्ड के लिए सिलेक्ट हुए। इससे पहले हरिमन शर्मा को कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। बीते मंगलवार को ही हरिमन शर्मा को राजस्थान के उदयपुर में किसान वैज्ञानिक की उपाधि मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App