हाथ-पैर बांध शिक्षक ने नोची छात्रा

By: Feb 16th, 2018 12:16 am

हमीरपुर के निजी कालेज में टीचर्स रूम में बीएससी स्टूडेंट से रेप, छात्रों ने कैंपस में धुना आरोपी

हमीरपुर— निजी कालेज की बीएससी छात्रा को नोचने के लिए उसी कालेज के टीचर ने बहशीपन की सारी हदें पार कर दीं। छात्रा के हाथ-पैर बांधकर टीचर रूम में अस्मत लूटे जाने की सूचना है। इसकी भनक लगते ही कालेज के छात्रों ने आरोपी शिक्षक की कालेज परिसर में ही जमकर धुनाई कर दी। इस मारपीट की पुलिस तक पहुंची शिकायत के बाद सारा मामला सामने आया है। मारपीट की शिकायत पर पहुंची पुलिस को छात्रों ने बताया कि बहशी अध्यापक को उसके किए की सजा दी गई है। हालांकि दुराचार के मामले पर अभी तक एफआईआर नहीं हुई है। एसपी हमीरपुर रमन कुमार मीणा का कहना है कि अध्यापक के साथ मारपीट की पुलिस के शिकायत मिली है। इसके पीछे के कारणों पर पुलिस जांच कर रही है। उनका कहना है कि देर शाम तक पुलिस मौका वारदात पर पूछताछ और साक्ष्य जुटाने में लगी है। अलबत्ता यह चर्चा हर तरफ फैल गई है कि जिला के एक निजी कालेज में गुरुजी ने बीएससी की छात्रा से दुराचार किया है। किताबें लेने के बहाने कमरे में बुलाने के बाद इस कृत्य को अंजाम दिया गया है। छात्रा ने अपनी सहपाठियों को बताया कि स्कूल के प्रवक्ता ने उसे अपने कमरे में बुलाया व उसके हाथ-पांव बांध दिए। इसके बाद इसके साथ दुराचार किया गया। डरी-सहमी छात्रा पहले तो किसी को कुछ नहीं बता पाई। बाद में इस बारे सहपाठियों को बताया गया। इसके बाद कालेज में माहौल तनावपूर्ण हो गया। पिछले सप्ताह शुक्रवार को छात्रा से दुराचार किया गया है। कालेज छात्रों को इस बात की भनक लगने के बाद कालेज में गुरुवार को खूब हो-हल्ला हुआ। स्टूडेंट से घिनौनी हरकत करने वाले प्रवक्ता की भी छात्रों ने खूब पिटाई की है। कालेज में प्रवक्ता की पिटाई के बाद शिकायत पुलिस से की गई है। कालेज से ही किसी छात्र ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी है। पुलिस कालेज में पहुंचकर छात्रों के ब्यान कलमबद्ध कर रही है। हालांकि अभी तक पीडि़ता के बयान नहीं हो पाए हैं। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। पीडि़ता के परिजन भी कालेज में पहुंच गए।

…अभी दर्ज नहीं हुई एफआईआर

कालेज के गुस्साए छात्र किसी भी सूरत में आरोपी प्रवक्ता को बख्शने के मूड में नहीं है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार का कहना है कि कालेज में मारपीट होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। छात्रों का कहना है कि शिक्षक को बख्शा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App