हिमाचली कबड्डी टीम क्वार्टर फाइनल में

By: Feb 28th, 2018 12:06 am

आंध्र प्रदेश में नेशनल बीच स्पर्धा, महिला-पुरुषों का शानदार प्रदर्शन

बिलासपुर, ऊना— 10वीं नेशनल बीच कबड्डी चैंपियनशिप में हिमाचल से चयनित खिलाडि़यों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते महिला और पुरुष वर्ग की टीम ने क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। यह खेल आंध्र प्रदेश के पैड़ाबदलापुड़ी बीच पर आयोजित किया जा रहा है। नेशनल बीच कबड्डी चैंपियनशिप के तहत पुरुष वर्ग में कप्तान बलदेव सिंह की अगवाई में हिमाचल के खिलाडि़यों रवि शर्मा, गुरप्रीत, जतिन, हेमंत व पुनीत ने पहले मैच में पंजाब को 55.27 तथा दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ को 49.35 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई है। दूसरी ओर, कविता की अगवाई वाली महिला टीम ज्योति, पुष्पा, निधि, सुषमा व अंजु ने पहले मैच में जहां मेजबान आंध्र प्रदेश को 45.39 से शिकस्त दी, वहीं दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ को 47.35 के अंतर से हराया। दोनों टीमों के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से हिमाचल को पदक मिलने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं।

नेशनल कोर्फबाल चैंपियनशिप में हिमाचल से दो रैफरी

मंडी— महाराष्ट्र के नागपुर में 28 से 31 मार्च को होने वाली चार दिवसीय राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की स्पर्धा के लिए पांच राज्यों से रैफरी नियुक्त किए गए हैं। इसमें हिमाचल के दो रैफरी भी शामिल हैं। यह नियुक्ति अखिल भारतीय कोर्फबाल रैफरी बोर्ड द्वारा गई। कोर्फबाल संघ के उपाध्यक्ष व रैफरी बोर्ड के चेयरमैन बंशी राम सुमन ने बताया कि प्रतियोगिता में हिमाचल के एडवोकेट विदेश पालसरा, विनोद कुमार, राजस्थान से प्रेम सैणी, राजेश सैणी, हरियाणा से देवभलारा, मनोज सिंह, जम्मू-कश्मीर से सरदार दीपू और पंजाब से कुलदीप सिंह को नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिता में हिमाचल से तीनों वर्गों की टीमें भाग लेंगी। स्पर्धा के लिए चयनित खिलाडि़यों का प्रशिक्षण शिविर सरकाघाट में लगेगा। इसके लिए संघ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App