हिमाचली बेटियां हरियाणा को हरा फाइनल में

By: Feb 8th, 2018 12:05 am

राष्ट्रीय महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में टीम का शानदार प्रदर्शन बरकरार, निधि-मेनिका ने दिखाया धमाकेदार खेल

बिलासपुर— 46वीं राष्ट्रीय वरिष्ठ महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए फाइनल में जगह बनाई। तमिलनाडू के तिरुवन्नामलाई में चल रही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रदेश टीम ने हरियाणा को 29-21 से मात दी। टीम मैनेजर कर्ण चंदेल व कोच स्नेहलता ने बताया कि हिमाचल की ओर से स्टार खिलाड़ी निधि व मेनिका ने शानदार खेल दिखाया और टीम को खिताबी मुकाबले में एंट्री दिलवाई। निधि ने 10 व मेनिका ने सात गोल दागे। इसके अलावा शालिनी ने पांच गोल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले हिमाचल की महिला टीम ने अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों निधि शर्मा, मेनिका पाल व दीक्षा ठाकुर के शानदार प्रदर्शन के बूते पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन पंजाब को एक संघषपूर्ण मुकाबले में पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। हिमाचल महिला टीम के फाइनल में पहुंचने पर संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, महासचिव नंद किशोर शर्मा, डा. राजकुमार, सचिव डा. लालचंद शर्मा, मुनीष राणा, हीरा सिंह, वीरेंद्र शर्मा, दिलीप ठाकुर, विनोद गुलेरिया, संदीप मित्तल, सयुंक्त सचिव संजीव कुमार, चतर सिंह, अशोक भुट्टो, आशीष ढिल्लो, लखबीर, डा. मौंटी शर्मा, संजय कौशल, सुदेश कुमारी, अंशुल शर्मा, अशोक कुमार, अशोक गौतम, एमएम गर्ग, अनिल शर्मा, मनोज ठाकुर, रफीक, वीरेंद्र, सोहन, गौरव चौधरी और विवेक पठानिया आदि ने बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App