हिमाचल की आवाज परखेंगे लखविंद्र वडाली

By: Feb 9th, 2018 12:06 am

‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट का धर्मशाला में होगा ग्रैंड फिनाले

धर्मशाला— देवभूमि के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट हिमाचल की आवाज सीजन-छह का हुनर परखने के लिए मशहूर सूफी और पंजाबी सिंगर लखविंद्र सिंह वडाली सेलिब्रिटी जज के रूप में पहुंच रहे हैं। वडाली बद्रर्ज के नाम से विश्व भर में अपनी पहचान बना चुके पूर्ण चंद बडाली और प्यारे लाल वड़ाली के सूफी और पंजाबी संगीत के वंशज लखविंद्र वडाली का संगीत लाखों लोगों की पसंद बना हुआ है। पीजी कालेज धर्मशाला के ऑडिटोरियम में 16 फरवरी शुक्रवार को सुर-संगीत के महासंग्राम ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से चुनकर ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले 18 प्रतिभागियों में हिमाचल की आवाज सीजन-छह का टाइटल जीतने को सुर-संगीत का महा मुकाबला होगा। इसमें नौ सीनियर और नौ जूनियर कलाकार भी अपनी आवाज का जादू चलाएंगे। धौलाधार की मनमोहक वादियां इस बार भारी हिमपात न होने से सुनसान सी नजर आ रही हैं, लेकिन ‘दिव्य हिमाचल के हिमाचल की आवाज-2017’ सीजन-छह के कलाकार धौलाधार में बसे धर्मशाला में पहुंचकर अपनी आवाज से नई सरगम छेड़ेंगे। हिमाचल के कलाकारों के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ ने ही पहली बार बड़े स्तर का मंच प्रदान किया है। जिसके लिए ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रदेश के हर जिला के हर शहर-गांव के कलाकारों को मौका प्रदान करते हुए ऑडिशन करवाए। ऑडिशन के बाद सेमीफाइनल की जंग में अपने हुनर का लोहा मनवाया। प्रदेश भर से जूनियर वर्ग 16 वर्ष तक के नौ प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले में टाइटल जीतने को अपनी आवाज का हुनर दिखाएंगे। वहीं, सीनियर वर्ग में भी नौ कलाकार ग्रैंड फिनाले में पहुंचकर जीत के लिए जोर लगाएंगे। पीजी कालेज धर्मशाला में 16 फरवरी को होने वाले ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों को संगीत की अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा। इसमें प्रतिभागियों को एक पुराना गीत, एक नया गीत और एक लोक गीत की प्रस्तुति देनी होगी। सेलिब्रिटी जज लखविंद्र सिंह वड़ाली की कसौटी पर खरा उतरने के लिए प्रतिभागियों ने जी तोड़ मेहनत करना शुरू कर दिया है। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक अनिल सोनी, जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों, प्रदेश भर के संगीत प्रेमियों और हजारों लोगों के बीच 16 फरवरी को अपनी आवाज की परीक्षा देनी होगी। कांटे के मुकाबले में हर कसौटी में खरा उतरने वाले को ही ‘जूनियर व सीनियर हिमाचल की आवाज’ के टाइटल विजेता घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले पांच सीजन में हिमाचल की आवाज से निकले हुए सितारे अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज को जादू बिखेर रहे हैं। उधर ‘दिव्य हिमाचल’ इवेंट के उप-निदेशक पंकज सूद ने बताया कि 16 फरवरी को ग्रैंड फिनाले में 18 प्रतिभागियों को हुनर परखने के लिए प्रसिद्ध पंजाबी एवं सूफी सिंगर लखविंद्र सिंह वडाली सेलिब्रिटी जज के रूप में धर्मशाला पहुंचेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App