हिमाचल बालाओं को कबड्डी में गोल्ड, कुश्ती में कोमल को कांसा

By: Feb 5th, 2018 12:06 am

धर्मशाला, सुंदनगर— देश की पहली ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ में हिमाचल की बालाओं ने कबड्डी में गोल्ड मेडल व सुंदरनगर की कोमल ने फ्री-स्टाइल कुश्ती के 60 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता है। इससे पहले साई होस्टल धर्मशाला की धाविका ने तीन हजार मीटर दौड़ में सोना जीता था। इस तरह ‘खेलो इंडिया’ में प्रदेश की झोली में तीन मेडल आ गए हैं। ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ में हिमाचल की कबड्डी टीम ने खिताबी मुकाबले में दिल्ली टीम को हराया, वहीं इससे पहले हिमाचल की लड़कियों की कबड्डी टीम ने हरियाणा की टीम को आठ अंक के अंतराल से पछाड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। मंडी के सुंदरनगर के ध्वाल गांव की रहने वाली व जीएसएसएस ध्वाल स्कूल की छात्रा कोमल ने हिमाचल को फ्री-स्टाइल कुश्ती के 60 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक दिलाया है। बॉक्सिंग कोच मान सिंह ने बताया कि हिमाचल के खिलाड़ी कबड्डी, बॉक्सिंग और कुश्ती में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। बॉक्सिंग में शिमला से शिवांगी ने 63 किलो भार में, रामपुर से मेनका ने 66 किलो भार में और बिलासपुर से लवेश सागर ने 66 किलो भार में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। कोमल के पिता राजकुमार कारपेंटर व माता निशा गृहिणी है। इससे पहले ‘खेलो इंडिया गेम्स’ में चंबा निवासी एवं साई होस्टल धर्मशाला की धाविका सीमा ने एथलेटिक्स तीन हजार मीटर दौड़ में प्रदेश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। अब तीन मेडल के साथ हिमाचल राष्ट्रीय पायदान पर 12वें नबंर पर पहुंच गया है। ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ का आयोजन देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ओलंपिक में अधिक से अधिक मेडल दिलाने के लिए खिलाडि़यों को तैयार करना है। मंडी के ध्वाल स्कूल की राष्ट्रीय मेडलिस्ट कोमल ने कुश्ती कोच अंतरराष्ट्रीय पदकवीर जगदीश राव और डीपीई रूप लाल को अपनी जीत को श्रेय दिया है, वहीं प्रदेश शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमर देव सिंह, उप-निदेशक शिक्षा विभाग मंडी प्रीतम दौराजी और भाग सिंह हाबड़ा ने कोमल को बधाई दी है।

पदक तालिका में प्रदेश 12वें नंबर पर

‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ में 36 राज्यों की राष्ट्रीय पदक तालिका में से हरियाणा कुल 46 मेडल जीतकर सबसे आगे चल रहा है। इसके बाद दूसरे में महाराष्ट्र 45, तीसरे नंबर पर दिल्ली 48, चौथे नंबर पर कर्नाटक 32 और पांचवें नंबर पर उत्तर प्रदेश 33, जबकि 12वें नंबर पर दो गोल्ड और एक ब्रांज मेडल के साथ हिमाचल है। ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ में अब तक 13 राज्यों का पदक तालिका में खाता भी नहीं खुल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App