हेलिकाप्टर से 76 ने लांघा साच दर्रा

By: Feb 24th, 2018 12:10 am

चंबा —कबायली क्षेत्र पांगी के लिए शुक्रवार का दिन काफी राहत भरा रहा। शुक्रवार को अरसे बाद पवनहंस हेलिकाप्टर ने पांगी के धरवास व अजोग को उड़ानें भरी। हालांकि शुक्रवार को साच के लिए मुख्यालय से प्रस्तावित उड़ान खराब मौसम के चलते ऐन मौके पर रदद करनी पडी। धरवास व अजोग की हवाई उड़ानों में 76 लोग घाटी के आर-पार हुए हैं। शुक्रवार को हवाई उड़ानें होने से चंबा में घर वापसी की राह ताकि रहे पांगीवासियों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चंबा मुख्यालय से पांगी के धरवास, साच व अजोग के लिए हवाई उडानों का शेड्यूल तय होन के चलते सवेरे हेलिपैड पर लोग एकत्रित हो गए थे। शुक्रवार को पवनहंस हेलिकाप्टर ने पहली उड़ान पांगी के धरवास को भरी। इस हवाई उड़ान में 23 लोगों ने घर वापसी की राह पकड़ी। धरवास से 17 सवारियों को लेकर हेलीकाप्टर वापिस चंबा लौटा। शुक्रवार को हेलिकाप्टर ने दूसरी उड़ान 20 लोगों को लेकर अजोग के लिए भरी। अजोग से 16 लोग चंबा आए। इसी बीच मौसम खराब होने के चलते शुक्त्रवार को साच के लिए प्रस्तावित तीसरी उड़ान ऐन मौके पर रद्द करनी पड़ी। जिस कारण साच के मुसाफिरों को हेलिपैड से बेरंग वापिस लौटना पड़ा। उल्लेखनीय है कि बर्फबारी के कारण पांगी घाटी के तमाम रास्ते बंद होने के चलते लोगों की आवाजाही पूरी तरह सरकार की ओर से रियायती दरों पर मुहैया करवाई जाने वाली हवाई उड़ानों पर निर्भर होकर रह गई है। ऐसे में शुक्रवार को हवाई उड़ानों का सिलसिला आरंभ होना लोगों के लिए काफी राहत लेकर आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App