होली हार्ट के होनहारों ने जीते स्वर्ण पदक

By: Feb 18th, 2018 12:02 am

अमृतसर — जिला कांगड़ा, इनडोर हाल धर्मशाला में एशियन शिटो-रॉय स्पोर्ट्स कराटे-डू एसोसिएशन द्वारा आयोजित वर्ष 2017 की ओपन चैंपियनशिप में देश-विदेश से आए अनेक कराटे खिलाडि़यों ने भाग लिया। ‘होली हार्ट प्रेजिडेंसी स्कूल’ के छात्र भवनूर सिंह (छठी), जोबनजीत सिंह  (छठी), मनकीरत सिंह (छठी) व मनसीरत सिंह (तीसरी) ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के फलस्वरूप ‘स्वर्ण पदक’ जीते। कक्षा तीसरी के छात्र कुलविंदर सिंह को उसके उत्तम खेल कौशल के लिए संस्था की ओर से ‘रजत पदक’ से नवाजा गया। उपरोक्त विजेता खिलाड़ी छात्रों को ‘प्रशंसा पत्रों’ से भी अलंकृत किया गया। छात्र अपनी इस उपलब्धि के लिए स्कूल द्वारा दिए गए कुशल प्रशिक्षण को उत्तरदायी मानकर स्कूल के प्रति आभारी हुए। स्कूल डायरेक्टर अंजना सेठ सदैव बच्चों के र्स्वांगीण विकास के लिए खेलों को महत्त्व देती आ रही हैं। उनकी खेलों में रुचि बनाए रखने के लिए समय-समय पर स्कूल में कक्षा स्तरीय, हाउस स्तरीय व इंटर स्कूल स्तरीय कंपीटीशन करवाकर वह उनकी खेल भावना में बढ़ोतरी करवाती रहती हैं। प्रिंसीपल विक्रम सेठ ने आधुनिक समय की खेल रुचि व मांग को देखकर ही स्कूल में अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण करवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App