10 रुपए दो…और शहर घूमो

By: Feb 23rd, 2018 12:10 am

घुमारवीं —घुमारवीं नगर परिषद के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए गुरुवार को विधायक राजेंद्र गर्ग ने ई-टैक्सी मुद्रिका वाहन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह ई-टैक्सी सुबह नौ बजे से तहसील कार्यालय से न्यायिक परिसर वाया सिविल अस्पताल, दकड़ी चौक चलेगी। यह बस दिन में कई चक्कर लगाएगी। बस का किराया केवल दस रुपए प्रति व्यक्ति होगा। यह ई-टैक्सी मुद्रिका वाहन सात प्लस एक है। इस मौके पर विधायक राजेंद्र गर्ग ने बताया कि काफी लंबे अरसे से लोग लोकल एरिया में बस सुविधा की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा कर दिया गया है। गर्ग ने बताया कि यह टैक्सी प्रदूषण रहित है। तहसील कार्यालय से न्यायिक परिसर की अधिक दूरी होने के कारण लोगों को अपने दैनिक कार्यालय और अन्य कार्यों को निपटाने के लिए पैदल जाना पड़ता था, जिससे काफी समय बर्बाद होता था। ई-टैक्सी की सुविधा मिलने से जहां लोगों का काफी समय बचेगा, वहीं महिलाओं, बुजुर्गों को भी पैदल चलने से राहत मिलेगी। इससे लोगों के समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में तीव्रता लाई जाएगी। सभी मूलभूत सुविधाएं लोगों को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से घरद्वार पर उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, राकेश चोपड़ा, वीना देवी, महेंद्र पाल रतवान, नवीन शर्मा, पंकज चंदेल, राजेंद्र चंदेल, महेंद्र पाल, रणजीत पटियाल, कमल महाजन, दिनेश ठाकुर, डिंपल, नरेश, विपिन, आरएम पवन शर्मा व चीफ  इंस्पेक्टर संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App